मिर्जापुर : लता मंगेशकर की याद में संगीत प्रतियोगिता व श्रद्धांजलि कार्यक्रम

मिर्जापुर। पहल आपको आगे लाने की (पाल्क संस्था) व एरिएंट कंपनी द्वारा भारत रत्न प्राप्त लोकप्रिय गायिका लता मंगेशकर की याद में संगीत प्रतियोगिता व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन रॉयल गार्डन लालडिग्गी में किया गया,  जिसमे 28 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। निशा वर्मा प्रथम, ममता शर्मा दिर्तिय, व निर्मला प्रजापति तीसरे स्थान पर रही। संस्था द्वारा सभी विजयी प्रतिभागिओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अपराजिता सिंह, सचिव पूजा अग्रवाल व आरती खंडेलवाल रही।

कार्यक्रम की जज मिर्ज़ापुर की गायिका रानी सिंह, रूबीया बेगम, सीमा शाही, कल्पना गुप्ता, लोकगायक शिवलाल गुप्ता रहे। संस्था की ओर से गोपाल जायसवाल, नितेश केशरवानी, प्रिंस सिसोदिया, अनिल विश्वकर्मा, अहमद रसूल मंसूरी, तुषार विश्वकर्मा, पवन शर्मा, शिवम मौर्य, शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

15 − 10 =
Powered by MathCaptcha