मिर्जापुर: प्रमुख सचिव कर एवं निबन्धन ने मण्डलीय अधिकारियों संग बैठक कर प्रगति की ली जानकारी

मिर्जापुर । प्रमुख सचिव कर एवं निबन्धन विभाग उ0प्र0 शासन डा0 अमित गुप्ता ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में उप महानिरीक्षक निबन्धन, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, मीरजापुर/सोनभद्र/भदोही, उप निबन्धक सदर/चुनार तथा उप निबन्धक ज्ञानपुर, भदोही एवं औराई उपस्थित रहे। बैठक में निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी यथा भवन निर्माण में प्रमुख सचिव द्वारा जनपद मीरजापुर में कार्यालय उप निबन्धक सदर, मड़िहान एवं लालगंज के भवन के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए उप निबन्धक कार्यालय हेतु जमींन आवंटन के सम्बन्ध में कहा गया जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मौजा चन्दईपुर में कार्यालय उप निबन्धक, सदर के भवन निर्माण हेतु जमीन आवंटन हेतु स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

साथ ही कार्यालय उप निबन्धक मड़िहान एवं लालगंज के भवन निर्माण हेतु जमीन आवण्टन की भी बात कही गयी। स्टाम्प वादों की समाधान योजना में प्रमुख सचिव द्वारा माह मार्च, 2025 में समाधान योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक स्टाम्प वादों को निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही 05 वर्ष से अधिक पुराने लम्बित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किये जाने का भी निर्देश दिया गया।

उन्होंने निर्धारित मानक से अधिक एवं गुणवत्तापूर्ण स्थल निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैंक गारण्टी द्वारा कार्यालय में जब्त बैंक गारण्टी का समयबद्ध ढंग से अवमुक्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मूल्यांकन सूची में प्रमुख सचिव द्वारा मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी जिसमें सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि मूल्यांकन सूची को पुनरीक्षित करते हुए दिनांक 10 मार्च, 2025 से लागू करा दिया गया है।

समीक्षा बैठक सम्पन्न होने के उपरान्त प्रमुख सचिव द्वारा कार्यालय उप निबन्धक सदर, मीरजापुर एवं कार्यालय उप निबन्धक औराई के कार्यालय का निरीक्षण किया गया साथ ही वहां पर उपस्थित जनता एवं विद्वान अधिवक्ताओं से लेखपत्र पंजीकरण में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन