बेसिक स्कूलों में लगेंगे रेनवाटर हॉर्वेस्टिंग, अमली जामा पहनाने में जुटे विज्ञान शिक्षक

मीरजापुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटेहरा कला में आयोजित जनपद के मेंटर समीक्षा बैठक में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डाइट डॉ भूपेंद्र कुमार सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।

प्राचार्य डाइट के ड्रीम प्रोजेक्ट का पालन करते हुए विकास खंड पहाड़ी के विज्ञान शिक्षक एवं एकेडमिक रिसोर्स पर्सन विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा विकास खंड स्थित कई बेसिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों सहित विद्यालय परिवार और ग्राम प्रधानों से संपर्क किया गया। जिसके फलस्वरुप दर्जनों विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण की प्रक्रिया प्रगति पर है।

श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि भूतल में जल के गिरते स्तर को ध्यान रखते हुए प्राकृतिक संरक्षण हेतु इस पर काम किए जाने की विशेष आवश्यकता है। इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय दुबेपुर बसारी, कंपोजिट विद्यालय बेलवन, प्राथमिक विद्यालय तोसवां प्रथम सहित कई विद्यालयों में इसका निर्माण कार्य अच्छी‌ प्रगति पर है। जनप्रतिनिधियों द्वारा श्री श्रीवास्तव के इस कार्य की सराहना किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन