
- जिलाधिकारी के आदेश पर जांच के करने पहुचे भू जल विभाग के नोडल अधिकारी
चुनार, मिर्जापुर। चुनार नगर पालिका अंतर्गत दुमदुमा मुहल्ला स्थित एक आयरन फैक्ट्री में बृहस्पतिवार की सुबह महाबोर का कार्य शुरू कराए जाने से आक्रोशित इलाके के लोग कार्य बंद करने की मांग को लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुचें और प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। जानकारी होने पर पालिका के जलकल अवर अभियंता सौरभ सिंह मौके पर पहुचें और उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी नही माने।
अधिशासी अधिकारी राजपति बैस ने भी समझाया बुझाया, लेकिन रहवासी महाबोर को बंद कराने की मांग पर अड़े रहे जिसके बाद लिखित रूप से फैक्ट्री को नोटिस जारी करने के साथ ही मौके से बोरिंग मशीन बाहर कराने के लिए अवर अभियन्ता के साथ अधिशासी अधिकारी पहुचें और उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। कुछ देर बाद मंडलीय नोडल अधिकारी भू गर्भ जल स्वपनिल राय अपने तकनीकी टीम के साथ पहुचे और मुख्य द्वार न खुलने के कारण जांच पड़ताल के लिए अंदर नही जाने देने पर जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिसके बाद तत्काल वहां तहसीलदार योगेन्द्र शरण शाह वहां पहुचें।
पहले से ही मौके पर जुटे इलाके के लोगों व पालिका अधिकारी व भूगर्भ जल अधिकारी से फैक्ट्री के मालिक से काफी नोंकझोंक हुई। काफी देर बाद तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद अधिकारी फैक्ट्री परिसर में जा सके। इसी बीच एसडीएम राजेश कुमार वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक मंजरी राव भी पुलिस बल के साथ पहुंच गई।
जिसके बाद भूगर्भ अधिकारी ने महाबोर हो रहे स्थल सहित पहले से हुए अन्य बोरिंग को देखा, किंतु फैक्ट्री के कुछ भागो में जाने से उन्हें मालिक और कर्मचारियों द्वारा जाने वाले रास्ते में ट्रेलर, ट्रक खड़ी कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया जिसके बारे में जांच अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया।
एसडीएम ने चौकी प्रभारी कजरहट को बोरवेल मशीन को तत्काल परिसर से बाहर कराने का निर्देश दिया, जिस पर मशीन को बाहर करा दिया गया। पालिका द्वारा जारी नोटिस फैक्ट्री प्रबन्धन द्वारा नहीं लिए जाने पर पालिकाकर्मी ने फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर चस्पा कर दिया।
जाँच अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर फैक्ट्री परिसर में महाबोर किये जाने के शिकायत की जांच की गई और जांच के बाद संपूर्ण रिपोर्ट भू गर्भ जल प्रबन्धन बोर्ड के समक्ष रखी जायेगी। फैक्ट्री मालिक को निर्देश दिया गया है कि बिना परमिशन के भविष्य में कोई बोरिंग नहीं कराएंगे।