मिर्जापुर : जिला कारागार के 322 बंदियों की स्क्रिनिंग, खोजी अभियान मे टीबी के 21 संदिग्ध मिले मरीज


0 जिला को आर्डिनेटर सतीश शंकर यादव के नेतृत्व में चला तीन दिवसीय अभियान

भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
राष्ट्रीय क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में एक्टीव केस फाइन्डिंग (एसीएफ) योजना के तहत जनपद में टीबी रोगीयों की खोज की जा रही है। खोजी अभियान के तहत सोमवार को जिला जेल में कैदियों का स्क्रीनिंग करते हुए क्षय रोगियों को चिन्हित करने का कार्य विभाग द्वारा किया गया, जो विगत 26 दिसम्बर से प्रारंभ किया जा चुका है।


अभियान के तहत जिला जेल में क्षय विभाग के जिला को आर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपने विभागीय टीम के साथ पहुँच कर बन्दियों के बीच टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली नि: शुल्क सुविधाओं को बताते हुए टीबी से संक्रमित संदिग्ध मरीजों कि खोज अभियान चलाया गया। बैरक वाइज कुल 322 बंदियों की स्क्रिनिंग की गयी। उक्त तिन दिनों में इस खोजी अभियान के तहत जिला कारागार के विभिन्न बैरको से टीबी के कुल 21 संदिग्ध मरीज मिले, जिन्हें बलगम जांच कराने का सलाह देते हुए उन्हें स्पूटम कप दिया गया। खोजी अभियान में जेल के अधीक्षक व जेलर तथा फार्मासिस्ट के साथ साथ – साथ क्षय विभाग के टीम सदस्य रितेश कुमार रावत, अखिलेश पाण्डेय, अवध बिहारी कुशवाहा, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहकर खोजी अभियान में अपने स्तर से सहयोग प्रदान किए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले