मिर्जापुर : 90 बीएएमएस छात्रों को हुआ स्मार्टफोन वितरित, स्मार्टफोन पाते ही छात्रों के खिले चेहरे

मिर्जापुर। टेक्निकल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी की महत्वाकांक्षी योजना डिजीशक्ति मिशन के अंतर्गत एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एण्ड हॉस्पिटल, चुनार प्रांगण मे बीएएमएस के छात्र छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि चंद्रभानू सिंह उप जिला अधिकारी चुनार, जगदीष सिंह पटेल विभाग व्यवस्था प्रमुख मीरजापुर,  रमाशंकर सिंह पटेल राष्ट्रीय महासचिव अपना दल एस,  महेन्द्र कुमार सिंह जिला पंचायत सदस्य नरायनपुर द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, डायरेक्टर डॉ अंकिता पटेल, डीन प्रो. सुनील मिस्त्री एवं प्रधानाचार्य प्रो. डॉ पी. के. सिंह, अकेडमिक हेड प्रो. डॉ यशवंत चैहान, प्रो. एण्ड हेड क्रिया शारीर डॉ ए.के. सोनकर, नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी की गरिमामयी उपस्थिति मे सत्र 2017 मे अध्ययनरत बी.ए.एम.एस. के छात्रों को कोर्डिनेटर्स डॉ गौरी चौहान, कायचिकित्सा के संयोजन से निःशुल्क 90 स्मार्टफोन वितरित किय गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्यों द्वारा छात्रों को बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। जिले से आये हुए सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने संभाषण मे सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति की नई नीतियों से अवगत कराया। डीन प्रो सुनील मिस्त्री ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इस वर्ष मे डिग्री पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला एपेक्स जिले का पहला आयुर्वेदिक शिक्षण संस्थान है, जहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण सहित प्रयोगात्मक हॉस्पिटल आयुर्वेदिक प्रशिक्षण, शैक्षिक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के साथ प्रतिष्ठित चिकित्सीय संस्थानों मे फाइनल वर्ष मे ही रोजगार प्लेसमेन्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। एपेक्स से डीजी शक्ति स्मार्टफोन वितरण संयोजन में तेज बहादुर का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”