मिर्जापुर: सपा जिलाध्यक्ष ने ट्रक हादसे में मृत मज़दूर के परिजन को 51 हजार रुपये की दी आर्थिक मदद

जमुई (मिर्जापुर)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में चुनार थाना क्षेत्र के जमुई स्थित मीरपुर गांव पहुंचा। इस मौके पर पीड़ित परिजन गिरजाशंकर पाल एवं राजाराज पाल को आर्थिक सहायता के रूप में 51000/- की राशि सहायता के रूप में मदद दी गई।

उल्लेखनीय है कि बीते 28 मार्च को सायंकाल 6 बजे इनके 60 भेड़ों की ट्रक से दबकर मौके पर मृत्यु हो गई थी, जिसके कारण इनकी अर्थिक स्थिति गड़बड़ हो गयी है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक जगदम्बा सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, पूर्व मंत्री मुन्नी यादव, आशीष यादव, डाॅ. सुनील पटेल, सतीश मिश्रा, राणा प्रताप सिंह, राजेन्द्र यादव, महेन्द्र पाल, जीत बहादुर पाल, कमलेश पाल, रामकेश मौर्य, शिवपूजन यादव, नरेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन