मिर्जापुर : यह चुनाव यूपी का भविष्य तय करने और देश को राजनीति की नई दिशा देने का है: अखिलेश यादव 

बोले: छोटे नेता छोटा झूठ, बड़े नेता बड़ा झूठ और सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे, यह झूठ पार्टी है 

गर्मी निकालने वाले छह चरण में ठंडे पड़ गए, सातवे चरण में यहां के लोग भाप निकाल देंगे

विंध्य विश्वविद्यालय, आमघाट रेलवे ओवरब्रिज,  बनाएंगे, खनन पट्टा में ई टेंडर व्यवस्था से फैली ई भ्रष्टाचार समाप्त करेंगे 

मिर्जापुर। नगर के महुवरिया स्थित जीआईसी मैदान में पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहाकि पहली बार देख रहे हैं, जनता खुद चुनाव लड़ रही है। मिर्जापुर आते-आते लग रहा है, यहां की जनता ने भी पूरा मन बना लिया है। उत्साह व जोश बता रहा है कि किसी का  खाता खुलने वाला नहीं है। छठवें चरण का वोट देख जनता के वोट से बीजेपी के छक्के छूट गए हैं। वाराणसी में रोड शो में ऐतिहासिक जनसमर्थन मिला।      कहाकि यूपी का चुनाव देखो, जो लोग टोपी को ना जाने क्या क्या कहते थे, उन्हें भी टोपी पहननी पड़ गई। यह जो टोपी पहन के आए हैं। रंग बदल के पहन के आए हैं, रंग बदल के आने वालों को यूपी की जनता जानती है और झांसे में फसने वाली नहीं है।  कहा कि आपने देखा बीजेपी के सभी नेता यहां आ गए। भाषणों से महसूस किया कि छोटे नेता छोटा झूठ, बड़े नेता बड़ा झूठ और सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं, यह झूठ पार्टी है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुईं, डीजल पेट्रोल महंगे हो गए। किसानों को खाद नहीं मिला, बोरी लेकर आए, तो 5 किलो चोरी हो गई। डीएपी नहीं दे पाए। किसानों का तीन काले कानून के बाद आंदोलन के क्रम में 700 किसान शहीद हुए इस देश के किसान अगर बीजेपी सात सौ बार भी उठक बैठक करके भी माफी मांगे, तो यूपी का किसान नौजवान माफ करने वाला नहीं है। हालात यह है कि बीजेपी के प्रत्याशी वोट मांग रहे हैं। एक मंच पर दंडवत होकर माफी मांग रहे हैं। एक कान पकड़ कर माफी मांग रहा है। एक नेता उठक बैठक करके माफी मांग रहे हैं और तो और तेल मालिश करके भी माफी मांगी जा रही है। 5 वर्ष में नौकरी रोजगार के लिए इंतजार कर रहे युवाओं से कहा कि गर्मी निकालने वाले छह चरण में ठंडे पड़ गए। मिर्जापुर थोड़ा गरम रहता है, इस बार यहां के लोग बीजेपी की भाप निकाल देंगे। बीएड, टेट, रोजगार सेवक, शिक्षामित्र, 69000 भर्ती में धोखा खाए हुए बेरोजगार, अनुदेशक आप हमारी मदद करें, हम आपको न्याय देंगे। 
 अखिलेश ने कहाकि बाबा ने गोरखपुर के लिए टिकट बुक करा ली है। कुछ दिन पहले लखनऊ में पुताई वालों से पूछा, तो बताए कि सीएम आवास में काले धूए के धब्बे पोतने जा रहे हैं। मिर्जापुर के लोगों धुआं करने वालों का धुआं धुआं कर देना। 
 हमको घोर परिवारवादी कह रहे हैं। हम परिवार वाले बाबा को सलाह देंगे की परिवार के बीच में जाते हैं, तो बच्चो और सदस्यों के लिए मिठाई या अन्य सामान ले जाते हैं। जब बाबा गोरखपुर जाए, तो गिल्लू के लिए बिस्कुट ले जाए। मिर्जापुर वाले सांड से परेशान होंगे, हमारी सांड हटाने की तैयारी है। 
     उन्होंने कहा कि हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि सपा की सरकार आएगी, तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, सिंचाई सुविधा माफ होगी, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी, राशन जो मिल रहा है, पहले नवंबर तक दे रहे थे, अब मार्च तक देना चाहते हैं। लेकिन हम गरीबों को 5 साल तक राशन फ्री देंगे। ना केवल राशन, बल्कि सरसों का तेल 1 लीटर, बच्चों को मिल्क पाउडर तो देंगे ही, यदि जरूरत पड़ी तो घी भी फ़्री में देंगे।
         कहाकि यह चुनाव यूपी का भविष्य तय करने और देश को राजनीति की नई दिशा देने का है। बीजेपी ने महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ा दिया है। नौकरियां छीन ली है, 20 साल से फौज में भर्ती नहीं हुई। हमारी सरकार बनेगी, तो हम खाली पदों पर नौकरी रोजगार देने का काम करेंगे। मिर्जापुर बहुत पीछे छूट गया है, समाजवादी पेंशन पहले मिलती थी, लेकिन अब नहीं मिल रही। हम 15 सौ प्रतिमाह और साल में 18000 देंगे। विंध्य विश्वविद्यालय, आमघाट रेलवे ओवरब्रिज, पंप कैनाल, आमघाट ओवर ब्रिज बनाएंगे। पहाड़ी ब्लाको में खनन पट्टा में ई टेंडर व्यवस्था से ई भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है। उसे खत्म करके जरूरत पड़ी तो 2 एकड़ से कम के भी पट्टे कराएंगे। 96 में सीतामढ़ी घाट का पक्का पुल, हलिया से नदना मतवार की सड़क बनाएगे। आदिवासी अनुसूचित जातियों को आवासी पट्टा देकर लोहिया आवास बनाने के साथ ही मिर्जापुर में नया पक्का पुल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी समाजवादियों ने करके दिखाया है, आगे भी करके दिखाएगी। भरोसा दिलाते हैं कि विंध्यवासिनी मंदिर में जो यूपी ही नहीं, देश की आस्था है। इस इलाके की पुरानी चीजों को संभालेंगे और तोड़फोड़ नहीं मचाएंगे। खेल के लिए स्टेडियम और फौज के लिए दौड़ने वालों के लिए रनिंग ट्रेक बनाएंगे। व्यापार, उद्योग की संभावनाओं को ढूंढ कर व्यापार के क्षेत्र में विकास करेंगे। पीतल बर्तन उद्योग के लिए स्थानीय बाजार और बाहर के बाजार की तलाश कर बेहतरी का प्रयास करेंगे। आप सपा और समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का काम करें हम आपसे और किया गया है कि एक एक वादा पूरा करेंगे। सभा के दौरान ही उन्होंने 2017 में बीएसपी से नगर विधानसभा प्रत्याशी रहे मोहम्मद परवेज खान को सपा की सदस्यता दिलाई। मोहम्मद परवेज खान ने चांदी का मुकुट पहनाकर अखिलेश यादव का सम्मान किया।पूर्व राज्यमंत्री एवं नगर विधानसभा प्रत्याशी कैलाश चौरसिया ने उनका स्वागत किया।         इस अवसर पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व सांसद राजाराम पाल एवं बाल कुमार पटेल, बसपा से सपा ज्वाइन किए कालीन निर्यातक मोहम्मद परवेज खान, जगदंबा सिंह पटेल, शिव शंकर यादव, आशीष यादव, अशोक यादव, गुलाब चंद, अशोक केसरवानी, डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव, शैलेश पटेल, राजाराम पटेल, लक्ष्मण कुमार, संजय चौहान, राजेंद्र पटेल, प्रभात सिंह पटेल, आशुतोष सिन्हा, जगत नारायण आदि मौजूद रहे।
Attachments area

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें