मिर्जापुर : लोकसभा सीटों में से 80 का लक्ष्य प्राप्त करेगा यूपी- विधायक

मिर्जापुर। भाजपा युवा मोर्चा मंडल पहाड़ी की कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे मझवा विधायक डा0 विनोद बिन्द एवम पहाड़ी ब्लॉक प्रमुख इन्द्र बहादुर पांडेय रहे। बैठक को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सभा की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों से जनता का विश्वास और भरोसा भाजपा पर बढा है।

पार्टी की इस विजय गाथा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा महासंपर्क अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। युवाओं को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुए उन्हें जोड़ना चाहिए। विधायक डा0 विनोद बिंद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों से केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा नौजवानों के कल्याण के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी ऐतिहासिक काम हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी मुख्यमंत्री योगी नाथ जी के सिपाही बनकर विजय का संकल्प लेकर युवा मोर्चा बढ़ेगा और 80 लोकसभा सीटों में से 80 का लक्ष्य प्राप्त करेगा। ब्लाक प्रमुख इन बहादुर पांडे ने कहा कि पार्टी की जीत सुनिधि करने के लिए कार्यकर्ताओं को जिले में भूत उत्तर तक योजना बनाकर काम करना होगा। चुनाव जीत के संकल्प के साथ योजना अनुसार काम करें। हम सबका दायित्व है कि हम युवाओं की पार्टी से जोड़कर हर बूथ पर भाजपा की विजय सुनिश्चित करने से अपनी अहम भूमिका निर्वहन करें। युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों का विस्तृत चर्चा किया। मंडल अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि पिछले कई चुनाव में पार्टी को मिली जीत में भाजयुमो कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है।

हाल ही में प्रदेश में निकाय चुनाव में पार्टी की अभूतपूर्व सफलता में कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है। कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग के साथ अभी से 2024 में भाजपा की जीत के संकल्प के साथ भेजना पूर्वक संगठन की योजना अनुसार कार्य करना है। पार्टी को हराने के लिए देश के विरोधी ताकते फिर से पूरी तरह ताकत लगाएंगे, लेकिन जनता मोदी जी के साथ हैं और कार्यकर्ता विपक्षी दलों के मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे। इस मंडल कार्यसमिति में पहाड़ी मंडल के सभी मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। अमित गुप्ता, सौरभ दुबे, ऋषभ दुबे, रोहित पांडे, संजय गुप्ता, अनूप पटेल, अंकित सिंह, सुरेश मोदनवाल सहित मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना