मिर्जापुर : एमएलसी प्रत्याशी के रूप में घोषणा होते विनीत सिंह ने किया नामांकन

बोले भारतीय जनता पार्टी ने किया धरातल पर काम, जनप्रतिनिधियों का मिल रहा भरपूर सहयोग 

अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करूंगा काम

मिर्जापुर। सोनभद्र स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र मिर्जापुर सोनभद्र से एमएलसी पद हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दो सेट में दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल भी नामांकन कक्ष में मौजूद रहे।    

आपको बता दे कि एमएलसी का नामांकन जुलूस के रूप में सिटी क्लब के मैदान से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां रास्ते में पूर्व एमएलसी विनीत सिंह का लोगों ने जगह-जगह माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। सोमवार को ही प्रदेश की शेष बची 6 सीटों के लिए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह का नाम घोषित किया गया। पूर्व से ही तैयारी किए हुए विनीत सिंह उम्मीदवार की घोषणा होते ही लाव लश्कर के साथ जुलूस के रूप मे सिटी क्लब स्थित सभा स्थल से निकले और  कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार  के समक्ष उपस्थित होकर दाखिल किया। 

इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से ऊर्जा राज्यमंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मिर्जापुर विधायक रत्नाकर मिश्रा, जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह, मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी, संतोष गोयल, संजय सिंह गहरवार, मुनेश सिंह समेत भाजपा अपना दल यस, निषाद पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे। वही, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रमेश यादव ने भी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर साथ मे जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी एवं उनके अधिवक्ता रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें