दबंगों के डर से छूटी छात्रा की पढ़ाई, एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मां-बेटी ने बताई ये सच्चाई…

मेरठ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारे उस समय दम तोड़ते नजर आते हैं जब जिले में दबंगों के डर से कोई बेटी कॉलेज जाना छोड़ देती है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सदर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां पड़ोस में रहने वाले दबंगों के डर से एक छात्रा ने पिछले तीन महीने से कॉलेज जाना छोड़ दिया है। आज पीड़िता अपनी मां के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और दबंगों से सुरक्षा की गुहार लगाई। जिसके बाद अधिकारियों ने संबंधित थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

सोतीगंज निवासी एक महिला अपनी 17 वर्षीय पुत्री के साथ बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। किशोरी ने बताया कि वह इंटर करने के बाद कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी।  उनकी बिल्डिंग में अन्य कई किराएदार भी रहते हैं, मगर सबके लिए एक संयुक्त बाथरूम बना हुआ है। किशोरी का आरोप है कि बिल्डिंग में रहने वाले दबंग तहसीम, मुरसलीन और नाजिम बाथरूम जाते समय अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। विरोध करने पर कॉलेज जाते समय उस पर तेजाब डालने की धमकी देते थे। दहशत के चलते पिछले तीन महीने से छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया।

मगर इसके बावजूद दबंगों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। आरोप है कि मंगलवार को भी आरोपियों ने उसे बाथरूम का प्रयोग करने से रोका और विरोध करने पर किशोरी के परिजनों के साथ मारपीट की। दहशत में आई किशोरी आज अपनी मां के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और जन सुनवाई कर रहे सीओ सिविल लाइन को अपनी व्यथा सुनाई। जिसके बाद सीओ सिविल लाइन हरिमोहन सिंह ने थाना पुलिस को इस मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें