गलती बीएलओ की और खामियाजा भुगत रहे मतदाता व प्रधान पद के दावेदार

हसनगंज उन्नाव। त्रिस्तरीय पंचायत नामावली की आपत्तियो पर बीएलओ कर्मचारियो के द्वारा सही काम न करने का खामियाजा मतदाता व प्रधान पद के दावेदारो को भुगतना पड रहा है 28 दिसम्बर से आपत्तियो को तीन जनवरी रविवार देर रात तक तहसील दार ने ब्लाकवार काउंटर लगवाकर हलेकान रही।फिर भी निरवाचन आयोग को द्धारा आपतिययो की निरधारित तिथियो में बी एल ओ डियूटी से अधिक समय होने पर बिना जमा किये वापस हो गए।जिससे आपत्तियो के सत्यापन मे एक एक दिन कम पडता जा रहा है ।

बी एल ओ कर्मचारियो की मनमानी कहे या फिर मतदाता सूची प्रकाशन में गडबडी हुई है।मियांगंज ब्लाक के अहमद पुर टकटौली के ग्राम प्रधान नरेश कुमार के स्थान पर नरशो प्रकाशित है।पखुरद्दीनपुर ग्राम प्रधान राम कुमार का नाम गायब कर दिया।जिससे नाराज ग्राम प्रधान ने बी एल ओ से आपत्ति दर्ज कराई तो बी एल ओ पुलिस को फोन कर गिरफ्तार करा दिया।न्यामत पुर बरौना की महिला ग्राम प्रधान राम जानकी के परिजनो सहित आधा सैकडो से अधिक नाम कट गये ।बी एल ओ के पुत्र ने शिकायत पर प्रधान पुत्र दिलीप को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।प्रमेधिया ग्राम प्रधान पुत्र गोविंद त्रिवेदी ने तहसील दार को साक्ष्य के साथ डेढ सौ नाजायज तरीके से बी एल ओ ध्दारा सूची से नाम काटने का आरोप लगाया।

जिस पर तहसीलदार निधि पांडेय ने संज्ञान में लेकर सुपरवाईजर लेखपाल योगेश सिंह से रिपोर्ट तलब की।यह तो महज बानगी है।जब एक तरफ पंचायत नामावलियो की आपत्तियो पर सत्यापन का काम चल रहा है।तब एस डी एम प्रदीप वर्मा बीमार हो गए।अतिरिक्त लिंक चार्ज अधिकारी एस डी एम सफीपुर नवें दिन हसनगंज तहसील झांकने तक नही आये।सबसे बडी तहसील की चारो ब्लाको की 219 ग्राम पंचायतो 425 मतदान केंद्रों के 882 मतदेय स्थलो की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की व्यास्था रामभरोसे चल रही है।महिला अधिकारी तहसीलदार चार परगने व दो तहसीलदार न्यायालय की अकेले मजिस्टेट की वजह से पीडितो व वाद कारियो को निराश लौटना पड़ा रहा है।


उधर तहसीलदार निधि पांडेय ने इस सम्बंध मे बताया कि इतनी अधिक आपत्तियो के आने से प्रतीत होता है कि बी एल ओ कर्मचारियो ने सही कार्य नही किया।एक सप्ताह आपत्तियां लेने का समय था तथा तीन जनवरी से एक सप्ताह उनकी जांच व सत्यापन कर निस्तारण करना है।

खबरें और भी हैं...