दोनों पैरों से विकलांग मिथिलेश जायसवाल ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विकलांगता के बावजूद बुलंद हौसलों के दम पर पौधरोपण कर मिथिलेश जायसवाल ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

पौधरोपण कर मिथिलेश ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

ज़ैद खान

मोतीपुर/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम गायघाट के मजरा भज्जापुरवा निवासी  पर्यावरण प्रेमी,गौरैया संरक्षक,साहित्य सेवी मिथिलेश जायसवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया है l मिथिलेश ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है l पर्यावरण संरक्षित करने के लिए हम सब को संकल्पित रहना चाहिए l यदि हमारा पर्यावरण शुद्ध रहता है तो हमको किसी भी बीमारी का असर नहीं होगा l मिथिलेश ने अपने खेत में नीम और आम के पेड़ लगाकर लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया l ज्ञात हो कि मिथिलेश जायसवाल दोनों पैरों से दिव्यांग हैं l दिव्यांगता के बावजूद मिथिलेश अपने मजबूत इरादों व बुलंद हौसलों के दम पर पर्यावरण संरक्षण,गौरैया संरक्षण और साहित्य सेवा में लगे हुए हैं l हर वर्ष अपने जन्मदिन पर पौधरोपण एवं वितरण कार्यक्रम भी करते हैं l अति पिछड़े क्षेत्र व सामान्य परिवार में जन्मे मिथिलेश आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के बावजूद भी पर्यावरण और गौरैया संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे | मिथिलेश द्वारा किए जा रहे कार्य से अन्य लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक