मिशन शक्ति फेज 4.0 कार्यक्रम का विधायक अंजुला माहौर ने फीता काटकर किया शुभारंभ

यतेंद्र सेंगर/दैनिक भास्कर
हाथरस/सासनी। महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज 4.0 कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर के द्वारा विकास खंड सासनी में फीता काटकर किया गया।
महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी आर के सिंह द्वारा विधायक सदर अंजुला माहौर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ द्वारा ब्लॉक प्रमुख प्रतिभा कमल माहौर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
विधायक सदर एवं ब्लाक प्रमुख ने आईसीडीएस विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल का निरीक्षण किया एवं रेसिपी के विवरण के विषय मे भी संबंधित आंगनवाड़ियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर एक विशेष स्टाल राजकीय हाइस्कूल कोका की छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापक विमला भारत के निर्देशन में सेल्फ मेड आइटम की लगाई गई जिसमें उन्होंने साबुन एवं मोमबत्ती बनाने की विधि के विषय में बताया। कार्यक्रम में कन्या इंटर कॉलेज एवं केएल जैन इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा नाट्य प्रस्तुतीकरण एवं भाषण भी प्रस्तुत किए गए एवं आंगनबाड़ियों द्वारा स्वागत गान व पोषण एवं महिला सशक्तिकरण पर गीत प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक सदर अंजुला माहौर ने बेटियों के महत्व एवं महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में बताया कि बेटियां दो कुलों की लाज होती हैं। किसी भी परिवार की खुशी इस बात पर निर्भर करती है कि उस परिवार की मां बेटी पत्नी के रूप में प्रत्येक स्त्री प्रसन्न एवं संतुष्ट रहनी चाहिए। साथ ही महिलाओं को अपने लिए समय निकालते हुए अपने स्वास्थ्य एवं सेहत का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि महिलाएं ही क्रांति का बीज बोती हैं परिवार के साथ-साथ स्वयं की देखभाल भी करनी चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित ब्लाक प्रमुख सासनी प्रतिभा माहौर द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले