
भाजपा सरकार में हो रहा गांव का विकास-सरोज सोनकर
गांव गरीब को समर्पित है मोदी योगी सरकार-आलोक जिंदल
मिहींपुरवा/बहराइच l बलहा विधायक द्वारा जनता चौपाल का विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह आयोजित किया जा रहा है l जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है l इसी क्रम में पुर्व तय कार्यक्रम के तहत रविवार की दोपहर गोसाई गांव मे विधायक बलहा सरोज सोनकर के द्वारा जनता चौपाल लगा कर ग्राम सभा वासियों की समस्याओं को सुना l ग्रामीणों ने सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ मिलने पर विधायक का आभार जताया l जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने संबंधित शिकायत विधायक के पास रखी l
बलहा विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार निरंतर जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है l यदि कोई भी अधिकारी कर्मचारी जनता के योजनाओं को रोकने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी l जनता को शत-प्रतिशत योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए l वही विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है l
और गांव का कल्याण भाजपा सरकार में ही संभव है l विभिन्न गांवों में चौपाल के बाद मिली शिकायत के बाद उनका निस्तारण कराया गया है अभी और भी कई चौपाले आयोजित होगी l चौपाल में प्रधान सियाराम यादव, गीता देवी, केशवराम वर्मा,सेक्टर अध्यक्ष तीरथ राम लोधी, रूपनारायण मौर्य मण्डल अध्यक्ष,हंसराम लोधी बूथ अध्यक्ष, धनीराम लोधी, राजेश यादव,फौजदार यादव, राजू,नरेंद्र मौर्य,मिथलेश यादव, इंद्रसेन निषाद, पंकज कुमार लोधी,कमलेश यादव लेखपाल यादव,राजेन्द्र कुमार लोधी, सुभाष राम निवास यादव सचिन सोनकर गोविंद कुमार सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे l











