भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओ को बताया मांट विधानसभा का विधायक
भास्कर समाचार सेवा
नौहझील- विधानसभा चुनाव में मांट विधानसभा में पहली बार कमल खिलने के बाद रविवार को विधायक राजेश चौधरी ने सोनई एवं मांट मण्डल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें कार्यकर्ताओ का विधायक ने स्मृति चिन्ह एवं फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया जिससे कार्यकर्ता गदगद नजर आये।
रविवार को राधारानी मंदिर पर भाजपा विधायक राजेश चौधरी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं का स्मृति चिन्ह एवं माला डालकर सभी का भव्य स्वागत किया। विधायक राजेश चौधरी ने कहा देव तुल्य कार्यकर्ताओं की वजह से ही मांट विधानसभा में पहली बार कमल खिला है और विधानसभा का प्रत्येक कार्यकर्ता मांट विधायक है। वही आगामी दिनों में मांट विधानसभा के प्रत्येक गांव में चल रही विकास के कीर्तमान बनाएंगे और कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि मानते हुए उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया कार्यकर्ता अपने सम्मान को पाकर गदगद नजर आए वही गोवर्धन के विधायक मेघश्याम सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को मांट में कमल खिलाने को लेकर धन्यवाद दिया इसके अलावा बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता मंजिल की पहली सीढ़ी होते हैं और उनके बिना कोई शिखर पर नहीं पहुंच सकता है। कार्यक्रम का संचालन मुकेश अग्रवाल एवं अध्यक्षता चेतन स्वरूप पाराशर ने की, सम्मेलन के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने राधारानी मंदिर पर आयोजित भंडारे में दाल बाटी का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पदम् सिंह शर्मा, सुमन चौधरी नौहझील ब्लॉक प्रमुख, आरपी सिंह, राजकुमार अग्रवाल,प्रवेंद्र चौधरी, जगदीश,सुदर्शन चौधरी,विक्रम सिंह,मोहनलाल,हुकम सिंह,प्रणय,शीलेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहे।