भास्कर समाचार सेवा
मंगलवार को साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 75 एवं वार्ड 86 में जनचौपाल का आयोजन किया।
विधायक सुनील शर्मा ने वार्ड 75 लाजपत नगर के सामुदायिक भवन, सी ब्लॉक रामलीला मैदान, हनुमान मंदिर, सहीद प्यारेलाल कॉलोनी एव वार्ड 86 राजेंद्र नगर के बुद्धपार्क, HIG सेक्टर 5, वृंदावन हाईट्स सोसाइटी, राधेश्याम पार्क में जन चौपाल का आयोजन कर जनता की समस्या सुनी।
सुनील शर्मा ने कहा कि मोदी योगी के नेतृत्व में जनहित, लोकहित, राष्ट्रहित की सोच वाली सरकार चल रही है। आज भारत G20 जैसे महासम्मेलन आयोजन कर रहा है, उत्तरप्रदेश में निवेशक आ रहे है।
प्रदेश की छवि अब बदल रही है, पहले गुंडाराज, भ्रष्टाचार, परिवारवाद चरम सीमा पर था। अब विकासवाद प्राथमिकता है। भारत की परंपरा सदैव स्वावलंबन की रही है। पहले हमारे गांव और समाज आत्मनिर्भर थे। शासन पर उनकी निर्भरता न्यूनतम थी, जब समाज आगे चलेगा और सरकार उसके पीछे होगी तो समाज आत्मनिर्भर और स्वावलंबी होगा.” गुलामी के कालखंड में हमारे गौरव के बोध को समाप्त करने के प्रयास किए गए. यही कारण थे कि हमारे बड़े-बड़े आस्था और शिक्षण के केंद्र तोड़े गए. आजादी का अमृत महोत्सव पहला ऐसा राष्ट्रीय पर्व है जिसे पूरे देश ने मनाया और उसके साथ जुड़ा। अंत मे विधायक सुनील कुमार शर्मा ने जनता की समस्या पर गंभीरता के साथ ध्यान देकर उन्हें हल करने का आश्वासन दिया।