पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सी0एच0सी0 सिकंदराराव में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने माँ सरस्वती की छवि चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।
मेले में ई०एन०टी० स्पेशलिस्ट, ओर्थोपेडिक सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, आई स्पेशलिस्ट, की विशेष सेवाओं के साथ कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व बंधन योजना, डिजीटल हेल्थ आई०डी० प्रधानमंत्री डिजीटल हेल्थ मिशन के अन्तर्गत दिव्यांग कल्याण विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, खेल कूद एवं युवा कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मेले में स्टॉल लगाकर सेवाऐं प्रदान की एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मेले में 1480 मरीजों को ओ०पी०डी० सेवा, 248 आभा हेल्थ डिजिटल आई०डी० बनायी गयी। ओ०पी०डी० के तहत स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा सेवाऐं दी गई। 57 लाभार्थियों द्वारा आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड बनवाये। 102 महिलाओं को परिवार नियोजन सम्बन्धी सेवाऐं भी प्रदान की गई। 181 मरीजों की खून की जांच व 35 एक्स-रे की सुविधा प्रदान की गई।
मेले की सम्पूर्ण व्यवस्था डा० रजनेश कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बी०पी०एम० मुकुल एवं बी०सी०पी०एम० राम सिंह द्वारा की गई।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा, डॉ० अनिल सागर वशिष्ठ, मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ० नरेश कुमार व डॉ० बिजेन्द्र सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा आसान, जानिए क्या है तैयारी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुंभ 2025 : स्थानीय लोगों को नदियों की स्वच्छता के साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध करा रही योगी सरकार
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
दिल्ली में ‘एक्यूआई’ का असर गहरा, लग गया पहरा
बड़ी खबर, देश