अमित शुक्ला
- चार कानूनगो व 30 लेखपालो को भी दिये मोबाइल सेट
- देश की प्रगति का रास्ता गांवो के खेत खलिहानो से होकर निकलता है
- मोदी ने समझा किसान खुशहाल तो देश खुशहाल खोल दिया पिटारा
सफीपुर उन्नाव। भाजपा के क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर ने तहसील सभागार मे आयोजित मन की बात कार्यक्रम मे किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र का वितरण करते हुये कहा कि मोदी और योगी जी ने किसानो के हितकारी कल्याणकारी और लाभकारी तमाम योजनाओ को चलाया है जिसका लाभ किसानो को सीधे मिल रहा है। कृषि प्रधान देश मे पिछली सरकारो मे किसानो की जमकर उपेक्षा की गई लेकिन भाजपा सरकार ने किसानो की आर्थिक स्थिति मजबुत करने और आय दोगुनी करने का वादा किया जिस पर काम किया और तमाम योजनाये चालू की है जिसकी यह पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक कडी है। उन्होने भाजपा सरकार की उपलब्धियो को गिनाते हुये कहा भाजपा सरकार ने सभी जाति, वर्ग, धर्म और समुदाय के लोगो के लिये सबका साथ सबका विकास के फार्मूले पर काम किया है। उनका कहना था कि भारत कृषि प्रधान देश है और देश के विकास का रास्ता गांवो के गलियारो से होता हुआ खेत खलिहानो से होकर गुजरता है। किसान खुशहाल तो देश खुशहाल का मूल मन्त्र लेकर किसानो के लिये भाजपा सरकार ने काम किया है।
विधायक ने मन की बात कार्यक्रम मे आये सभी किसानो को भाजपा सरकार की उपलब्धिया एक-एक कर बताते हुये कहा कि पिछली सरकारो ने किसानो की जमकर उपेक्षा की लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने किसानो के उत्थान और आय दोगुनी करने के लिये तमाम किसान हितकारी कल्याणकारी तथा लाभकारी योजनाओ का संचालन किया जिसका लाभ किसानो को बिना बिचौलियो के सीधे मिल रहा है। कृषि उत्पादो का समर्थन मूल्य बढाया और सीधे खातो मे राशि उपलब्ध कराई, कृषि यंत्रो पर भारी छुट लागू की, खाद बीज की किल्लत दूर की, उन्नत्शील बीज उप्लब्ध कराये, ऋण माफ किया और इसी क्रम मे मोदी जी ने किसानो के लिये पीएम किसान सम्मान निधि योजना चालू की जिसमे प्रति वर्ष किसानो को 6 हजार रुपए प्रति वर्ष तीन किश्तो मे किसानो के खातो मे सीधे आयेगा जिसकी पहली किश्त का 2 हजार रुपए किसानो के खातो मे भेजा जा चुका है।
इस अवसर पर बिधायक बम्बालाल दिवाकर ने दिनेश, कलावती, देवकीनन्दन, राम बिलास आदि किसानो को प्रधान मन्त्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत स्वीकृत प्रमाणपत्र बितरित किया। वही भुलेख निरीक्षक श्री निवास तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र समेत तीस लेखपालो को मोबाईल बितरित किये। तहसीलदार नरेन्द्र कुमार ने तहसील सभागार मे एलसीडी लगाकर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया जिसे किसानो ने चाव से सुना।
सफीपुर । इसी प्रकार ब्लाक सभागार मे भी मनकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बीड़ीओ राजेश कुमार झा ने मौजीलाल गंगाराम हेमराज श्रीकृष्ण मनोज कुमार आदि किसानो को पीएम सम्मान निधि के प्रमाण पत्र दिये इस मौके पर अमित पाल पुष्कर पटेल शिवकुमार पाण्डेय शशिकान्त आदि कृषि विभाग समेत किसान मौजुद थे।
बीघापुर। विकास खण्ड सभागार में आयोजित प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सजीव प्रसारण आए हुए किसानों के मध्य दिखाया गया। विकास खण्ड के 10 किसानों को 2000 रुपए के प्रमाण पत्र योजना की शुरुआत के प्रतीक के रूप में दिए गए। तहसील की विकास खण्ड बीघापुर में 200 47 पात्र किसानों व सुमेरपुर में 20147 पात्र किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। जनपद में कुल 3 लाख 16 हजार 81 किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर राजकीय बीज भंडार प्रभारी अमित कटियार, खण्ड विकास अधिकारी डॉ. डी.के. सचान, जिला पंचायत सदस्य विनोद लोधी, सूर्य प्रसाद नाना, संतोष कुमार, अनिल कुमार, रामनरेश, प्रदीप कुमार,राजेश कुमार, शिव सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।