लोनी । लोनी में प्रदूषण भू गर्भ के गिरते जल स्तर पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नाराजगी जताई है। विधायक ने डीएम राकेश सिंह को पत्र लिख कर अवैध रूप से संचालित हो रही प्रदूषण कारी इकाइयों को बंद करने का आग्रह किया है। विधायक का लिख पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डीएम को लिखे पत्र में उल्लेख किया कि लोनी में प्रदूषण, जल प्रदूषण, अत्यधिक जलदोहन से क्षेत्र में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। अगर अंकुश नहीं लगाया गया तो आगे आने वाले दिनों स्थिती भयाव हो जायेगी । उन्होंने परमहंस विहार, लक्ष्मी गार्डन, रूपनगर, आर्य नगर, चमन विहार, अमित विहार, नाईपुरा, बेहटा हाजीपुर, कृष्णा विहार, इंदिरापुरी, 2 नम्बर 100 फूटा, ऑक्सि होम्स, भारत सिटी आदि में अभियान चलाकर एनजीटी के दिशानिर्देशो का उल्लंघन करने वाली अवैध फेक्ट्री, जीन्स रंगाई, ढलाई, हानिकारक रसायन फैक्टरी, तार जलाने वाले, ई-कचरा, मेडिकल वेस्टेज जलाकर क्षेत्र को प्रदूषित करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई का किये जाने की बात कही है। वही प्रदूषण विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुये आरोप लगाया कि प्रदूषण विभाग के कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। विभाग के कर्मचारी प्रशासन द्वारा कार्यवाही के बाद बन्द फैक्ट्रीयों को तहसील के अधिकारियों, कर्मचारियों व निजी लोगों से सांठगांठ कर दोबारा चालू करा दी जाती है। प्रदूषण से लोनी में अस्थमा, फेफड़ों में संक्रमण, दिल के मरीजों की संख्या में बढ रही है। आरओ प्लांट व गाड़ी वाशिंग स्टेशनों सडकों पर खुले में कार पेंट का होने के अलावा अत्यधिक जलदोहन पर भी कार्यवाही करने को की बात कही है।
खबरें और भी हैं...
संभल हिंसा में नया खुलासा: पुलिस को मिला हथियारों को जुटाने की बात वाला ‘ऑडियो क्लिप’
क्राइम, उत्तरप्रदेश, देश, बड़ी खबर