एमएलसी ने गाँव निवहरा में जरूरतमन्दों को बाँटे कम्बल


– एमएलसी अरविंद प्रताप यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों को बताया किसान विरोधी  
मैनपुरी/करहल – बरनाहल विकास खंड के गाँव निवहरा में कम्बल विरतण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी अरविंद प्रताप यादव ने शिरकत की। एमएलसी अरविंद प्रताप यादव का कार्यक्रम के आयोजकों ने फूलमालाएं पहनाकर शॉल उढ़ाकर स्वागत किया। एमएलसी अरविंद प्रताप यादव ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। इस दौरान एमएलसी अरविंद प्रताप यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियाँ किसान विरोधी है।

किसान धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई सिर्फ सपा सरकार ही लड़ती है। भाजपा तो पूँजीपतियों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर गणतंत्र दिवस पर तहसील स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर ट्रैक्टर से ध्वजारोहण कार्यक्रम में रैली का आयोजन किया जाएगा। कम्बल वितरण के कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर सिंह, बलबंत सिह दिवाकर, रेखा देवी, बलवीर सिह, मानसिंह, रामनरेश दिवाकर, रतन लाल, संजीव, डीपी यादव, हरिविलास पुजारी, बलवीर सिंह, धर्मेंद्र, मनोज यादव, विपिन पाण्डेय, रिंकू यादव, विपिन यादव, दीपक यादव, सतीश सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...