दीपक सोलंकी
फिरोजाबाद। आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्य एक पद के लिये मतदान संपन्न हो गया। शनिवार को सुबह आठ बजे से दोनों जिलों के 25 बूथों पर वोट डाले गए। फिरोजाबाद जनपद को पांच जोनल व नौ सेक्टर में बांटा गया। सभी मतदान केंद्रों पर अधिकारी भ्रमणशील रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच शाम चार बजे तक वोट डाले गए।
आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्य एक पद के लिये दोनों जिलों के 25 बूथों पर मतदान हुआ। भाजपा ने विजय शिवहरे और सपा ने डा. दिलीप सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इनके अलावा निर्दलीय हस्नूराम अंबेडकरी सहित दो अन्य प्रत्याशी भी भाग्य आजमा रहे है। आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का निर्वाचन शनिवार को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपंन हुआ। जनपद में नौ मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिला व पुलिस प्रशासन ने निर्वाचन की व्यापक तैयारियां कर जनपद को पांच जोनल व नौ सेक्टर में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए थे। इसके अतिरिक्त दो कंपनियां बीएसएफ के जवान, बड़ी संख्या में पीएसी व पुलिस बल तैनात रहा।
चुनाव आयोग द्वारा प्रेक्षक के रूप में तैनात किए गए 1998 बैच के आईएएस ऑफिसर अजय चौहान के साथ अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था आगरा, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, एसएसपी आशीष तिवारी एवं एडीएम अभिषेक कुमार सिंह प्रातः से ही भ्रमणशील रहकर ठा. वीरी सिंह डिग्री कॉलेज, तहसील सदर व तहसील शिकोहाबाद में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान होता पाया गया। अपराहन चार बजे मतदान समाप्ति के उपरांत जनपद के मतदान केंद्रों की सीलबंद मतपेटीकाऐं नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति टूण्डला रोड जनपद आगरा में स्थापित स्ट्रांग रूम में जमा की गई। निरीक्षण के दौरान एसपीआरए अखिलेश नारायण, एसडीएम टूण्डला पीएन मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी टूण्डला, नायब तहसीलदार सदर रवि सोनकर, सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
इन स्थानों पर पड़े मत- ठा. वीरी सिंह डिग्री कॉलेज टूण्डला, तहसील सदर कार्यालय, तहसील शिकोहाबाद कार्यालय, नगर पालिका परिषद सिरसागंज व विकास खंड कार्यालय नारखी, एका, जसराना, अरांव तथा शेखुपुर हाथवंत आदि पर उस क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर चुनाव प्रक्रिया में प्रतिभाग किया।
खबरें और भी हैं...
कानपुर में झांसी जा रही ट्रेन हुई बेपटरी : रुकी रहीं 6 ट्रेनें
उत्तरप्रदेश, कानपुर
उन्नाव में पूरे ठाठ से निकली ‘विशाल तुलसी पूजन यात्रा’: गूंजे जयश्रीराम के नारें
उत्तरप्रदेश, उन्नाव
केजरीवाल को ‘एंटी नेशनल’ कहने पर भड़की आप : ‘इंडिया’ से कांग्रेस को बाहर करने की मांग
दिल्ली, बड़ी खबर, राजनीति