कश्मीर को लेकर मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, कश्मीर से हटा अनुच्छेद 370, राष्ट्रपति ने दी बदलाव की मंजूरी

LIVE: राज्यसभा में शाह ने धारा 370 को हटाने और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प पेश किया

नई दिल्‍ली । केंद्र सरकर ने जम्‍मू-कश्‍मीर पर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटा दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले की जानकारी राज्‍यसभा में दी तो विपक्ष ने हंगाम शुरू कर दिया है।

फिलहाल, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दी गई है। राष्ट्रपति ने बदलाव की मंजूरी दे दी है। राज्यसभा में इसे लेकर हंगामा जारी है। इसके अलावा गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आर्थिक पिछड़े वर्गों को 10 फीसदी आरक्षण संबंधी विधयेक भी पेश किया। यह बिल 28 जून में लोकसभा से पास हो चुका है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल 2019 में कश्मीर में सीमा से सटे इलाकों के नागरिकों को विशेष आरक्षण देने का प्रावधान किया है।

LIVE UPDATE

  • जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा
  • जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला
  • सदन में गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में पेश किया धारा 370 का संकल्प
  • राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जमकर किया हंगामा
  • गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की है
  • विपक्ष के विरोध के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा में कश्मीर पर हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं
  • गृहमंत्री शाह के बयान से पहले राज्यसभा में हंगामा
  • गृहमंत्री अमित शाह के बयान से पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, कश्मीर में युद्ध जैसे हालत है। वहां नेताओं को नजरबंद क्यों किया गया है।
  • राज्यसभा की कार्यवाही शुरु
  • संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें