गांधीनगर। सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे। उन्होंने गांधीनगर में मां हीराबेन से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इससे पहले मोदी ने अहमदाबाद में प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरीबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ पैतृक घर में रहती हैं।
Prime Minister Narendra Modi meets his mother Heeraben Modi at her residence in Gandhinagar and seeks her blessings. #Gujarat pic.twitter.com/qWEwnJo1Y9
— ANI (@ANI) May 26, 2019
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi waves at BJP supporters outside the party office in Ahmedabad. BJP President Amit Shah also present. pic.twitter.com/o2BIVWxvKZ
— ANI (@ANI) May 26, 2019
इससे पहले 23 अप्रैल को मतदान के दिन मोदी मां से मिले थे। मोदी को मां हीराबेन ने मीठा खिलाया था और उन्हें एक खास उपहार भी दिया था। हीराबेन ने बेटे को नारियल, 501 रुपये और मिश्री दी। इसके अलावा उन्होंने पावागढ़़ की लाल रंग की चुनरी भी भेंट की थी।
Live from Ahmedabad. https://t.co/TqmC7WU0aW
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2019
उल्लेखनीय है कि भाजपा और राजग के संसदीय दल के नेता नरेन्द्र मोदी 30 मई को देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। उनके साथ ही मंत्रिपरिषद के कुछ सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।