नेशनल गेम्स के 37वें सीजन की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो चुकी है। नेशनल गेम्स की ऑफिशियल ओपनिंग सेरेमनी आज (26 अक्टूबर) गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई। पीएम मोदी शाम करीब 6:45 बजे स्टेडियम पहुंचे।
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा सभा को संबोधित कर रही हैं। सिंगर सुखविंदर सिंह की परफॉर्मेंस के साथ ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुई।। नेशनल गेम्स के मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट 25 अक्टूबर से शुरू हो कर 9 नवंबर तक चलेंगे।
पीएम ने रथ पर लगाया स्टेडियम का चक्कर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 6:45 स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने रथ पर सवार होकर स्टेडियम का चक्कर लगाया। स्टेडियम का चक्कर लगाने के बाद पीएम स्टेज पर पहुंचे। स्टेज पर पीएम को गोवा की स्पेशल शॉल पहनाई गई।
सुखविंदर सिंह की परफॉर्मेंस से शुरू हुई सेरेमनी
नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी गोवा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शाम 6:30 बजे शुरू हुई। सिंगर सुखविंदर सिंह ने सबसे पहले परफॉर्म किया। उन्होंने ‘जय हो’, ‘कर हर मैदान फतह’, ‘चक दे इंडिया’ और ‘छैया छैया’ जैसे फेमस गानों से सेरेमनी देखने आए दर्शकों को मोहित किया।
पहली बार गोवा कर रहा मेजबानी
नेशनल गेम्स गोवा के पांच शहरों (मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्को) में आयोजित किए जाएंगे। गोवा पहली बार नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगा। वहीं, साइकिलिंग और गोल्फ के मुकाबले दिल्ली में होंगे।
नेशनल गेम्स गोवा में कुल 47 इवेंट्स होंगे, जिसमें 10,000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे। नेशनल गेम्स में भारत के विभिन्न राज्यों की टीम के अलावा इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की स्पोर्ट्स टीम, सर्विसेज भी हिस्सा लेती है। सर्विसेज ने पिछले 4 नेशनल गेम्स जीते हैं।
नेशनल गेम्स 2023 में कई नए खेलों जोड़ा गया है, जिनमें बीच फुटबॉल, रोल बॉल, गोल्फ, सेपकटकरा, स्क्वे मार्शल आर्ट, कलियारापट्टू और पेंचक सिलाट शामिल हैं। वहीं, इस बार वॉलीबॉल को नेशनल गेम्स में जगह नहीं मिली हैं।
99 साल का हुआ टूर्नामेंट
यह नेशनल गेम्स का 37वां संस्करण होगा। गेम्स 99 साल का हो गया है, लेकिन यह कभी निरंतर नहीं खेला गया। बीच-बीच में इन गेम्स का ब्रेक होता रहा है। पहली बार इन गेम्स का आयोजन 1924 में लाहौर (आज पाकिस्तान की राजधानी) में हुआ था।
भारतीय सशस्त्र बलों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड पिछले साल 61 गोल्ड सहित 128 मेडल के साथ गुजरात में नेशनल गेम्स की चैंपियन बनी थी। महाराष्ट्र 140 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जिसमें 39 गोल्ड मेडल शामिल थे। हरियाणा के 38 गोल्ड और कुल 116 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर रहा।
पहले इसे इंडियन ओलिंपिक गेम्स के नाम से जाता था
1924 से 1938 तक इसे इंडियन ओलिंपिक गेम्स के नाम से जाना जाता था। 1940 से इसका नाम नेशनल गेम्स कर दिया गया। 1940 में नेशनल गेम्स के तौर पर इसकी मेजबानी मुंबई को सौंपी गई थी। 1970 में 25वें सीजन तक हर 2 साल के अंतराल पर होता रहा।
1979 में 9 साल के गैप के बाद इसका आयोजन हैदराबाद में हुआ। साल 1985 में काफी बड़े स्तर पर नई दिल्ली में नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया। इसे समर ओलिंपिक फॉर्मेट में आयोजित किया गया।
नीरज चोपड़ा भी हिस्सा ले चुके हैं
नीरज चोपड़ा, सानिया मिर्जा, मीराबाई चानू, साजन प्रकाश और मनु भाकर जैसे कई प्रमुख भारतीय एथलीटों ने नेशनल गेम्स में हिस्सा ले चुके हैं। नेशनल गेम्स भारत के इमर्जिंग प्लेयर्स को बड़े मंच पर पार्टिसिपेट करने का मौका देता है।