कासगंज में बोले मोदी: परिवारवादी लोग प्रतिभाशाली लोगों को पसंद नहीं करते

मन मैला, तन ऊजरा, भाषण लच्छेदार
ऊपर सत्याचार है, भीतर भ्रष्टाचार।
झूठों के घर पंडित बांचें, कथा सत्य भगवान की,
जय बोलो बेईमान की!

कासगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में काका हाथरसी की इन पंक्तियों का जिक्र किया। PM ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यूपी को दंगों और दबंगों से बचाना है। घोर परिवारवादी लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। अंबेडकर चाहते तो वो भी अपने परिवार की एक पार्टी बना लेते। लेकिन उन्होंने देश के लोगों को परिवार माना और उनके लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया। यूपी के लोगों ने देखा है कि यूपी में 2017 से पहले क्या-क्या हुआ है। परिवारवादी लोग प्रतिभाशाली लोगों को पसंद नहीं करते’। PM ने सीएम योगी के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि की ओर जाने वाले एक प्रमुख चौराहे का नाम भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम करने के ऐलान का स्वागत किया।

‘परिवारवादी जमीनी हकीकत नहीं जानते’
PM ने कहा, ‘जो अपने परिवार से बाहर देख नहीं सकते वो यूपी का विकास कैसे करेंगे। ये परिवारवादी महलों में रहने वाले हैं, ये जमीनी हकीकत नहीं जानते। आपके पास ऐसा CM है जिस पर कोई आरोप नहीं है। गरीबों की रोजी रोटी की चिंता करता है। मैं यूपी के लोगों को सावधान करता हूं। ये परिवारवादी लोग इस समय बौखला गए हैं। अगर ये आएंगे यो सबसे पहले जनहित की योजनाओं पर ताला लगाएंगे’।

‘कल दोपहर से कुछ नेताओं का मुंह लटक गया’
मोदी ने कहा, ‘कल लोगों ने भारी संख्या में यूपी को सुरक्षित रखने के लिए कमल को वोट दिया है। विशेष रूप से हमारी बहन बेटियों ने जमकर मतदान किया है। पहले चरण में बीजेपी का परचम लहरा रहा है। कल दोपहर के बाद से कुछ नेताओं का चेहरा लटका हुआ है। जनता जनार्दन उन्हें स्वीकार नहीं करना चाहती, अब यूपी को गुंडाराज नहीं चाहिए। मैं परिवारवादियों से कहना चाहता हूं कि 10 मार्च के बाद EVM को गाली देते रहना।’

‘ये अफवाह फैलाने की सोच वाले’
मोदी ने कहा कि ‘ये अफवाह फैलाने की सोच वाले अफवाहवादी कोशिश कर रहे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीबों को ना लगे। हमने उनके इरादों को सफल नहीं होने दिया। अस्पतालों के नाम पर पहले की सरकारों ने घोटाले किए। इनको लगता था कि कोरोना काल में यूपी में भुखमरी आ जाएगी। लेकिन मोदी-योगी ने राशन माफियाओं को किनारे लगा दिया। हमने जीवन बचाने के लिए मेहनत की और गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे इसके लिए भी कोशिश की। आज माताएं बहनें मोदी-योगी को आशीर्वाद दे रही हैं। डबल इंजन की सरकार ने एक देश-एक राशन कार्ड की व्यवस्था की है’।

माफी से भाषण की शुरुआत की
कासगंज में जनसभा की शुरुआत PM मोदी ने एक माफी के साथ की। उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड की रैली में बहुत भीड़ थी, इसलिए यहां आने में देरी हुई। मैं आपसे क्षमा मांगता हूं। लता दीदी को लेकर योगी जी की घोषणा का स्वागत करता हूं। योगी जी आपको, आपकी सरकार को यूपी बीजेपी को मैं बधाई देता हूं, इस फैसले के लिए’। दरअसल, CM योगी ने ऐलान किया है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि की ओर जाने वाले एक प्रमुख चौराहे का नाम भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर होगा।

PM ने कल्याण सिंह को याद किया
पीएम ने कहा कि कासगंज आकर मुझे बाबू जी की याद आ रही है। कल्याण सिंह जी की उंगली पकड़कर चलने का सौभाग्य मिला। बाबू जी की प्रेरणा से बीजेपी ने दलितों, पिछड़ों की सेवा में जुटी है। कल लोगों ने भारी संख्या में यूपी को सुरक्षित रखने के लिए कमल को वोट दिया है। विशेष रूप से हमारी बहन बेटियों ने जमकर मतदान किया है। पहले चरण में बीजेपी का परचम लहरा रहा है।

मोदी की बड़ी बातें-

  • अगर माफियाओं, गुंडों की चलती है और जवान बेटा सुबह घर से गया है और शाम को उसकी लाश आए तो रुपया पैसा व्यापार खेत बंगला किसी का कोई उपयोग नहीं बचेगा।
  • अगर दुकानदार से हफ्ता वसूली होगी तो वो कैसे काम करेगा। यूपी में 5 साल पहले घोर परिवारवादियों माफियावादियों ने जो माहौल बनाया था उसके खिलाफ योगी ने लड़ाई लड़ी है।
  • योगी ने 5 साल में कानून का राज स्थापित किया है। कासगंज एटा फर्रुखाबाद कन्नौज जैसे इलाकों में विकास ही हमारा संकल्प है। योगी जी ने गुंडों को सही जगह भेजा।
  • बरेली को बार-बार दंगों की आग में झोंका गया। दबंग, दंगा और माफियाराज को बाहर करना है। घोर परिवारवादियों ने अपराधियों को टिकट दिया है। इन अपराधियों को हराकर बीजेपी को जिताएं।

53 साल बाद कासगंज में कोई PM
कासगंज में 53 साल बाद यह किसी PM की जनसभा हुई। 1969 में यहां इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए आई थीं। इस सभा से PM ने कासगंज के अलावा एटा, बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद समेत आस-पास के कई जिलों के मतदाताओं को साधने की कोशिश की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक