मोदी सरकार के 50 दिन पूरे : इन फैसलों से जगाई नई उम्मीदें

सरकार ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार सत्ता में आने के 50 दिनों के भीतर ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की दिशा में तेजी से कदम उठाते हुए समाज के सभी वर्गाे के कल्याण, बुनियादी ढांचा क्षेत्र तथा शिक्षा क्ष्रेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लिये गये।  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिनों की रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए ये जानकारियां दी।

उन्होंने कहा, “50 दिनों के भीतर, सरकार ने किसानों, बेरोजगार युवाओं, मध्यम वर्ग, व्यापारियों और समाज के सभी वर्गों के लिए बुनियादी ढांचे और शिक्षा के क्षेत्रों में तेजी से विकास के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।”

सरकार ने दिया लेखा-जोखा

सोमवार को केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 50 दिन के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिन पूरे हुए हैं. उन्होंने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा-

-लागत से  50 फीसदी ज्यादा किसानों को मिलने लगा है

-मजदूरों के लिए चार कोड लाने का फैसला हुआ

-सेना के जवान और पुलिस के शहीदों के बेटे-बेटियों की छात्रवृति बढ़ाई

-सेना के अनेक वर्गों के साथ न्याय किया है

-स्टार्ट अप के लिए टीवी चैनल शुरू होगा

-निवेश के विशेष प्रावधान

-आज चंद्रयान 2 निकलेगा निश्चित सफल होगा

-जम्मू कश्मीर में मजबूती से काम हुआ है. अलगाववादियों को अलग-थलग कर दिया है.

-मानव सहित अपना गगनयान भी जाएगा

-100 लाख करोड़ का निवेश सड़क बिजली पानी में होगा

-हर घर तक जल की व्यवस्था होगी

-करप्शन के आरोपी अधिकारियों को नियम 56 के तहत सेवा से हटा दिया गया है.

-पीएम लगातार देश की तरक्की की सोचते हैं.  5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का सपना है

-जो पोंजी योजना में लूट होती थी उसके लिए भी बिल लाया गया है

-मेडिकल में प्रवेश के लिए एक ही नीट परीक्षा होगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें