मोहनलालगंज।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रनमऊ गांव में बुद्ववार की सुबह एक दिव्यांग का शव गांव के बाहर आम की बाग में पेड़ से लटकता हुआ मिला,जिसके बाद हड़कम्प मच गया,फिलहाल पुलिस ने पीएम रिपोट में दिव्यागं की मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही किये जाने की बात कही है।ग्रामीणों के मुताबिक मृतक दाहिने पैर व हाथ से दिव्यांग था वो आत्महत्या कैसे कर सकता है,ऎसे में ग्रामीणो ने उसकी हत्या की आंशका जताई है।सूचना के बाद इंस्पेक्टर दीपक पांडे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक दिव्यागं के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज के रनमऊ गांव निवासी शोएब (20वर्ष) का शव बुधवार की सुबह गांव के बाहर सलीम की आम की बाग में रस्सी के सहारे लटकता मिला। उसका चेहरा गमछे से लपेटा हुआ था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे,ग्रामीणो ने दिव्यागं का शव बाग में लटकता देखा तो परिजनो समेत पुलिस को सूचना दी।मृतक के पिता सिराज ने बताया बेटा शोएब छः दिन पहले आलमबाग में काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था जिसके बाद वो घर वापस नही आया था,बुद्ववार की सुबह गांव के बाहर आम की बाग में बेटे का शव रस्सी के सहारे लटका होने की सूचना मिली।
गोसाईगंज इंस्पेक्टर दीपक पांडे ने बताया सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मृतक दिव्यांग के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया गया है,जामा तलाशी में मृतक की जेब से 500सौ रूपये व नशे की कुछ गोलिया भी मिली थी।देर शाम दिव्यागं की पोस्टमार्टम रिपोट में फांसी लगाने से मौत की पुष्टि हुयी है वही डाक्टरो ने जांच के लिये विसरा सुरक्षित किया है।