
अमेठी। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री औऱ जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों के आरक्षण के मुद्दे पर ओछी राजनीति करने के आरोप लगाते हुए चार सवाल दागे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जवाब दें कि वग़रीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर सवर्णों हेतु 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था का उनकी पार्टी के सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विरोध आख़िर क्यों कर रहे हैं?
उन्होंने दूसरा सवाल किया कि समाजवादी पार्टी के सदस्यों द्वारा विधान परिषद में इस बिल का खुल कर विरोध करना क्या समाजवादी पार्टी की सवर्ण विरोधी मानसिकता को नहीं दर्शाता है?
तीसरा प्रश्न क्या समाजवादी पार्टी नहीं चाहती है कि ग़रीब एवं कमज़ोर स्वर्ण भी आर्थिक रूप से मज़बूत बने?चौथे सवाल के रूप में उन्होंने कहा कि अखिलेश को प्रदेश की जनता के सामने जवाब देना होगा कि समाजवादी पार्टी आख़िर सवर्ण विरोधी क्यों है?
मोहसिन रजा ने कहा कि दोमुंही राजनीति अब इस देश और प्रदेश में नहीं चलने वाली औऱ आने वाले समय में अखिलेश को प्रदेश के सवर्णों को जबाब देना होगा।











