दीपक सोलंकी
फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में शनिवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। हनुमानजी महाराज के मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ता देखा गया। वहीं पसीना वाले हनुमानजी मंदिर तक शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गयी। भक्त नाचते गाते हुये शोभायात्रा में चल रहे थे। साथ ही जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया। नगर में शनिवार को हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। भक्त सुबह जल्द ही अपने कार्य से निवृत्त होकर मंदिर की तरफ रूख करते देखे गए। भक्तों ने हनुमानजी महाराज के मंदिरों में पहुंच सबसे पहले हनुमान जी महाराज के सामने खड़े होकर मत्था टेंका। हनुमानजी की आरती कर आर्शीवाद लिया। हनुमान मंदिरों पर सुबह से लेकर देररात्रि तक भक्तों का सैलाब उमड़ता देखा गया। रामलीला स्थित बड़े हनुमान मंदिर, हनुमान रोड स्थित छोटे हनुमानजी मंदिर, पसीना वाले हनुमानजी के मंदिर, टीला वाले हनुमान मंदिर, गोपाल आश्रम मंदिर के अलावा अन्य हनुमान मंदिरों पर भक्त दर्शन को पहुंचे। बड़े हनुमान मंदिर पर भव्य फूलबंगला सजाया गया। वहीं गोपाल आश्रम में भक्तों ने भव्य फूल बंगला, छप्पन भोग के दर्शन कर लाभ उठाया। वहीं सायं के समय पेमेश्वर गेट से पसीना वाले हनुमानजी मंदिर तक शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। भक्त थिरकते हुये चल रहे थे। साथ ही जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया। बॉक्स- गोपाल आश्रम मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति को पानी से किया साफ सुहाग नगरी में शनिवार को हर तरफ हनुमान जयंती को लेकर उत्साह का नजारा देखा गया। भक्त सुबह ही जल्द नहाकर मंदिर की तरफ रूख करते देखे गए। मंदिरों में जाकर भक्तों ने हनुमानजी महाराज के दर्शन किए। वहीं हनुमानजी महाराज की आरती कर आर्शीवाद लिया। लेकिन 11 बजे करीब नगर के एक मंदिर में अलग ही नजारा देखने को मिला। नगर के सर्विस रोड स्थित गोपाल आश्रम मंदिर है। जहां पर बाहर मैदान में हनुमानजी महाराज की एक विशाल प्रतिमा है। वहां फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची। फायर बिग्रेड कर्मियों द्वारा पाइप से हनुमानजी की विशाल प्रतिमा को पानी से साफ किया जाने लगा। हनुमानजी की विशाल प्रतिमा पानी से सफाई होने के बाद चमकती हुई नजर आयी। यह नजारा पहली बार देखने को मिला है। जिसकी लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की गई।