मुरादाबाद: सीएम योगी ने किया अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन, बोले – अब शिक्षा का नहीं होगा राजनीतिक बंदरबांट

बिलारी , मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुरादाबाद जनपद के बिलारी क्षेत्र के ग्राम पिपली में 79 करोड़ रुपये की लागत से तैयार अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से बटन दबाकर उद्घाटन करते हुए सीएम ने श्रमिकों के बच्चों के लिए समर्पित इस आवासीय विद्यालय को नई पीढ़ी के भविष्य की नींव बताया।

उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया और पात्र लाभार्थियों को चेक वितरित कर उन्हें सशक्त बनाने का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सीएम योगी का भव्य स्वागत किया गया, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

अब स्कूलों में न शिक्षक की कमी होगी, न छात्रों की सीएम योगी

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा,

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य में 18 अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण पूरा हो चुका है, जहां श्रमिक वर्ग के बच्चे निःशुल्क उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करेंगे। ये विद्यालय बच्चों को आत्मनिर्भरता और कौशल विकास की दिशा में मजबूत बनाएंगे।

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा,

पहले की सरकारों में नकल माफिया हावी थे, शिक्षक-छात्रों की नियुक्ति में बंदरबांट होती थी। विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में थे और शिक्षा का स्तर नीचे गिर चुका था। भाजपा सरकार में ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत स्कूलों में आधारभूत ढांचे का व्यापक सुधार हुआ है।

छात्रों को वितरित किए बैग और चॉकलेट, बहनों को रक्षाबंधन पर तोहफा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बैग व चॉकलेट देकर आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए घोषणा की कि

9 अगस्त से 3 दिनों तक प्रदेश की सभी बहनें रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य के सभी थानों व पुलिस लाइनों में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भव्य रूप से मनाई जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और जनता का अभिवादन करते हुए मुरादाबाद के लिए प्रस्थान किया।

उपस्थित रहे कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, पूर्व विधायक प्रत्याशी सुरेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य लवली यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, डॉ. विश्वास शर्मा, पालिका अध्यक्ष रघुराज यादव, नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता, जिला प्रभारी राजेश यादव, एसडीएम विनय कुमार समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह

AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक