Moradabad : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में धान उठाने में लापरवाही बरतने वाले मुरादाबाद जिले के 20 राइस मिलर्स को डिप्टी आरएमओ ने चेतावनी नोटिस जारी किया है। आरोप है कि राइस मिलर्स 50 प्रतिशत क्रय केंद्रों से ही धान उठा रहे हैं, बाकी केंद्रों को छोड़ दे रहे हैं।
जिले में 60 क्रय केंद्रों पर धान की खरीद हो रही है। क्रय केंद्र प्रभारियों ने राइस मिलर्स की शिकायत की है। उनका आरोप है कि राइस मिलर्स एक ही संस्था के कुछ केंद्रों का धान लेते हैं, बाकी केंद्रों को छोड़ देते हैं। इस मामले में डिप्टी आरएमओ विनीता मिश्रा ने मिलर्स के कार्यों की समीक्षा की। शिकायत सही पाए जाने पर डिप्टी आरएमओ ने आज सभी 21 राइस मिलर्स को नोटिस जारी किया।
डिप्टी आरएमओ के अनुसार सभी राइस मिलर्स के लिए अलग-अलग केंद्र संबद्ध किए गए हैं। क्रय केंद्रों से राइस मिलर्स को धान लेना होगा। इस प्रकार की अनियमितता बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। अभी चार अन्य राइस मिलें सत्यापन के बाद जोड़ी जाएंगी। राइस मिलर्स की सुविधा के लिए ठाकुरद्वारा में एक गोदाम शुक्रवार से खुल जाएगा। मंडी में एसडब्ल्यूसी के गोदाम को खोलने का प्रयास जारी है। अभी तक भारतीय खाद्य निगम एफएसजी मंडी और रतनपुर डिंगरपुर गोदाम में चावल रखे जाते थे।