
पडरौना, कुशीनगर। जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित होने वाली न्यायिक अधिकारियों की बैठक में अधिकाधिक वादों के निस्तारण करने का निर्णय हुआ। साथ ही आयोजन की तैयारियों की समीक्षा में निर्णय लिया गया इसी दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला जज व अधिवक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुशील कुमार शशि की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना व वाह्य न्यायालय, कसया, कुशीनगर के प्रांगण में आयोजित है। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा हेतु समस्त न्यायिक अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक सुशील कुमार शशि की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में जजशिप के समस्त अपर जिला जज एवं मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करें। बैठक में मोहम्मद रिजवान अहमद अपर जिला जज, कोर्ट नं०-1/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, कुशीनगर, श्री सुनील कुमार यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, एस०सी०/एस०टी० एक्ट, कुशीनगर, शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर, दिनेश कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट, कुशीनगर, सत्यपाल सिंह प्रेमी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ०टी०सी०-।।, कुशीनगर, कविता सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कुशीनगर, विजय कुमार वर्मा, सिविल जज (सी०डि०), पडरौना, कुशीनगर, मयंक प्रकाश, सिविल जज (सी०डि०), कसया, कुशीनगर, रामेश्वर दयाल, सिविल जज (सी०डि०)/एफ०टी०सी०, पडरौना, कुशीनगर, अजीत कुमार मिश्र सिविल जज (जू०डि०) पडरौना, कुशीनगर, शान्तनु तंवर, न्यायिक मजिस्ट्रेट, पडरौना, कुशीनगर, ज्योत्सना नागवंशी, सिविल जज (जू०डि०)/एफ०टी०सी०, पडरौना, कुशीनगर, अंशुमान, अति० सिविल जज (जू०डि०) कसया, कुशीनगर, शशि किरन, अति० सिविल जज (जू०डि०)कसया, कुशीनगर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।