
गोरखपुर। रामनगरी अयोध्या में जन्मस्थान पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बड़हलगंज के विश्व हिन्दू परिषद व आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा शुरू की गई निधी संग्रह अभियान के तहत बड़हलगंज उपनगर में डेढ़ लाख से अधिक की राशि एकत्रित हो चुकी है।
धन संग्रह अभियान प्रमुख गंगा सोनी के नेतृत्व में प्रतिदिन निकल रहे दर्जनों लोगों की टोली ने पहले दिन जहां 50 हजार 02 सौ रुपये संग्रहित किए थे तो यह आंकड़ा अब बढ़कर डेढ़ लाख के पार जा पहुंचा है। गंगा सोनी व महेश उमर ने बताया कि धन संग्रह का कार्यक्रम 27 फरवरी तक जारी रहेगा। अभी सिर्फ 2500 रुपये की अधिक के रशीद काटे जा रहें हैं। प्रभू श्रीराम के नाम पर हिन्दू जनमानस इस अभियान के साथ तेजी से जुड़ रहा है। हमारा मकसद प्रत्येक हिन्दू घरों तक पहुंचना है जिससे सभी परिवार का अंश राम मंदिर निर्माण में पहुंच सके। आगामी एक फरवरी से कूपन के जरिये धन संग्रहित किये जायेंगे। टोली में रामदेव वर्मा, उमेशचन्द निगम, श्रीकांत सोनी, मनोज निगम, श्रीनिवास सोनी, प्रभुनाथ सोनी, राजेश उर्फ बबलू पटवा, अनिकेत कसेरा, आदि लोग शामिल रहें।











