एआरटीओ में पंजीकृत हैं 10 हजार से अधिक वाहन, बाहरी वाहनों को भी लगाएं चुनाव ड्यूटी में: गिरीश भाटिया..

पत्रकारों से वार्ता करते परिवहन व्यासायी। 

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। ट्रैवल व्यवसायियों ने राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी से परिवहन विभाग में रजिस्ट्रर्ड बाहरी राज्यों के वाहनों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाने की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान परिवहन व्यवसायियों ने बताया कि बाहरी राज्यों के 10 हजार से अधिक हरिद्वार एआरटीओ कार्यालय में केयर ऑफ के रूप में पंजीकृत हैं। राज्य सरकार से मिलने वाले सभी लाभ व सुविधाएं ले रहे एआरटीओ में पंजीकृत बाहरी वाहनों को भी विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगाया जाए। पत्रकारवार्ता के दौरान टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया व सचिव संजय शर्मा ने बताया कि स्थानीय एआरटीओ कार्यालय में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों के दस हजार से अधिक वाहन पंजीकृत हैं। केयर ऑफ के रूप में पंजीकृत वाहनों का संचालन चारधाम यात्रा के दौरान किया जाता है। लेकिन चुनाव ड्यूटी या वीआईपी आगमन के दौरान केवल स्थानीय ट्रैवल व्यवसायियों के वाहनों को ही अधिग्रहित किया जाता है। उन्होने बताया कि एआरटीओ में पंजीकृत बाहरी वाहनों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने की मांग को लेकर जुलाई 2021 से राज्य निर्वाचन आयोग व संबंधित विभागों से लगातार पत्राचार किया जा रहा है।

ट्रैवल व्यवसायियों की मांग का संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा गया था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुईं। गिरीश भाटिया व संजय शर्मा ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के लिए वाहनों का अधिग्रहण करने के बजाए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए। इसके लिए नियम निर्धारित किए जाए। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष इकबाल सिंह व सुनील जायवाल ने कहा कि कोविड व इसके पहले केदारनाथ आपदा के दौरान राज्य सरकार की ओर से दी गयी टैक्स छूट का लाभ स्थानीय वाहन स्वामियों के अलावा एआरटीओ कार्यालय में केयर ऑफ के रूप में दर्ज बाहरी राज्यों के वाहनों के स्वामियों को भी मिला। इसलिए चुनाव ड्यूटी के लिए स्थानीय व्यवसायियों के वाहनों के साथ पंजीकृत बाहरी राज्यों के वाहनों को भी अधिग्रहत किया जाए। पत्रकारवार्ता दौरान अर्जुन सैनी, अरविन्द खनेजा, राजेश वोहरा, राजीव अग्रवाल, सुनील जायसवाल, चंद्रकांत शर्मा, हरीश भाटिया, संजय गुप्ता, राजकुमार, मनोज शर्मा, दीपक आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें