लखीमपुर खीरी।
शासन के निर्देश पर फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है। प्रिकॉशन डोज की शुरुआत के दूसरे दिन जिला चिकित्सालय में प्रभारी अधीक्षक डॉ. एसके मिश्रा सहित 30 से अधिक डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने प्रिकॉशन डोज लगवाई है। इस दौरान डॉ. एसके मिश्रा ने कहा कि प्रिकॉशन डोज वर्तमान कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए लगवाना बेहद जरूरी है। वह सभी फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग जिन्हें दूसरी खुराक लिए 9 माह हो चुके हैं, वे सभी प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं। इस डोज को लगवाने से कोरोना संक्रमण से लड़ाई में मदद मिलेगी। सभी को बढ़-चढ़कर इस प्रिकॉशन डोज को लगवाना चाहिए। लखीमपुर में जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार को प्रिकॉशन डोर लगवा कर इस अभियान की शुरुआत की थी।