टेंपो पलटने से आधा दर्जन से अधिक हुए घायल

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सादाबाद। आगरा रोड पर कुरसंडा मोड़ के निकट हुए हादसे में टेंपो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। और सभी घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ केंद्र लेकर आई। बताया जाता है कि टेंपो का संतुलन बिगड़ने से पलट गया, जिससे हादसा हो गया।
बता दें कि एक टेंपो आगरा से यात्रियों को बिठाकर सादाबाद की तरफ आ रहा था। तभी कुरसंडा मोड़ के निकट अज्ञात वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी। इससे टेंपो का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। टेंपो पलटने से ओमप्रकाश पुत्र चेतराम, सतीश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुरसौटी, कांता प्रसाद, रमजानो पत्नी नसीर खान निवासी कजरौटी, रीना पत्नी राजकुमार निवासी मधुगढ़ी हाथरस, शीला पत्नी दिनेश निवासी काशीराम कॉलोनी हाथरस घायल हो गए।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। दुर्घटना की सूचना पर घायलों के परिजन भी सादाबाद पहुंच गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले