VIDEO : द ऐक्सिडेंटल PM पर बवाल, अब एक्टर अनुपम खेर की इंट्री, कांग्रेस की धमकी

Image result for एक्सिडेंटल PM पर बवाल
नई दिल्ली। अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ को लेकर हो रहे विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस फिल्म को लेकर जितना प्रोटेस्ट किया जाएगा उतना फिल्म को पब्लिसिटी मिलेगी।

अनुपम खेर ने आगे कहा कि जब जालियावाला बाग हत्याकांड या किसी भी ऐताहासिक घ़टना पर फिल्म बनती है तो हम तथ्यों को नहीं बदल सकते हैं। यह फिल्म 2014 में आई किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर ही बनी और इस किताब को ऐसे व्यक्ति ने लिखी है जो प्रधानमंत्री के बेहद करीब था। यह किताब जब रिलीज की गई थी तब विरोध क्यों नहीं हुआ। फिल्म को लेकर ही क्यों प्रोटेस्ट किया जा रहा है। वैसे भी फिल्म को लेकर जितना प्रोटेस्ट किया जाएगा, उतनी पब्लिसिटी मिलेगी।

साथ ही अनुपम ने कहा कि अभी हाल ही में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक ट्वीट पढ़ा था, जिसमें उन्होंने ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ के बारे में बोला था। इस हिसाब से तो उन्हें उनलोगों को डांटना चाहिए जो इसका विरोध कर रहे हैं। उन्हें उनसे कहना चाहिए कि आप गलत कर कर रहे हैं।
अनुपम खेर ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का रोल निभाने को लेकर कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही मुश्किल किरदार था। इसके लिए मैंने अपने लुक पर मेहनत किया। यहां तक कि इस गेटअप में मेरी मां ने देखा तो वो तक मुझे पहचान नहीं पाईं। मुझे फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर बहुत दुख हो रहा है। मैं इस फिल्म में एक अभिनेता हूं जो अपने किरदार को अच्छे ढंग से निभाने का प्रयास कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस पार्टी ने विरोध करना शुरू कर दिया है। पार्टी का कहना है कि ट्रेलर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को गलत ढंग से दिखाय गया है। तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है। पार्टी की कहना है कि फिल्म रिलीज होने के पहले इसकी कांग्रेस ऑफिस में एक स्क्रिनिंग की जाए ताकि हम इस बात से आश्वस्त हो जाएं कि फिल्म में तथ्यों को लेकर कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। कांग्रेस यूथ विंग का कहना है कि अगर रिलीज के पहले फिल्म की स्क्रिनिंग नहीं की गई तो हम फिल्म का विरोध करेंगे और इसे सिनेमा घरों में रिलीज नहीं होने देंगे।

जानिए क्या है पूरा मामला

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म ‘ द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म पॉलिटिकल कमेंटेटर संजय बारू की कंट्रोवर्शियल किताब ‘ द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बेस्ड है। फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर ने और सोनिया गांधी का किरदार जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट ने निभाया है। राहुल गांधी की भूमिका में अर्जुन माथुर नजर आएंगे। शुरू से विवाद में रही यह फिल्म अब राजनितिक गलियारों में चर्चा में है। ट्रेलर से साफ है कि इस फिल्म में कांग्रेस के अंदर का टकराव बताया गया है। लगभग 23 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की बायोग्राफी है इसमें कई कांग्रेसी चेहरों को देखा जाएगा। यह फिल्म11 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।

 

सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह का तकरार देखने को मिलेगा

इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि सोनिया गांधी द्वारा मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाए जाने के बाद देशभर में उठाने वाले सवालों के जवाब देते नजर आएंगे। ट्रेलर में सोनिया गांधी की छवि को निगेटिव दिखाया गया है। मनमोहन के किरदार में अनुपम खेर बोलते है कि देश के विकास के लिए हमको न्यूक्लियर एनर्जी चाहिए, वहीं सोनिया गांधी का मानना होता है कि यह पार्टी के लिए स्वीकार नहीं है।

फिल्म पर पूछे गए सवाल तो खामोश रहे मनमोहन
इस फिल्म को लेकर नई दिल्ली में कांग्रेस की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जब सवाल पूछा गया तो वह बिना कोई जवाब दिए आगे बढ़ गए। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। पुनिया ने कहा, ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर मूवी का ट्रेलर बीजेपी हैंडल से ट्वीट किया गया। यह बीजेपी का गेम है। वे (बीजेपी के नेता) जानते हैं कि पांच साल पूरे होने को हैं और उनके पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है।

सोनिया के रोल में हैं विदेशी कलाकार
‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फ‍िल्‍म में अनुपम खेर ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है। अक्षय खन्ना संजय बारू की भूमिका में नजर आए हैं। पत्रकार संजय बारू 2004 से 2008 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे और उन्हीं की किताब पर यह फिल्म बनी है। फ‍िल्‍म में सोन‍िया गांधी का किरदार विदेशी अभ‍िनेत्री सुजैन बर्नट ने निभाया है।

कांग्रेस शासित राज्यों में इस फिल्म पर बैन लगा सकता है

यह फिल्म लोकसभा चुनाव से करीब तीन महीने पहले आ रही है, ऐसे में इसकी काफी चर्चा है। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में कांग्रेस के अंदर की उठा-पटक को दिखाया गया है। इसमें यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार पर निशाना साधा गया है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, इस फिल्म को सभी कांग्रेस शासित राज्यों में बैन करने को लेकर मांग की जा रही है। महाराष्‍ट्र यूथ कांग्रेस ने इस फिल्‍म के निर्माता को पत्र लिखा है और रिलीज से पहले उन्‍हें फिल्‍म दिखाने की और फिल्म से विवादित सीन को हटाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें