देश-विदेश से हर साल लाखों पर्यटक यहां की संस्कृति से रूबरू होने आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस देश में कुछ ऐसी भी जगह हैं, जिनमें कई अनसुलझी कहानियां छिपी हुई हैं. इन जगहों को लेकर कई तरह की कहानियां मशहूर है हालांकि भूत-प्रेत जैसी चीजों का डर अनदेखा डर ही है. हम आप को बता दे लोग आज भी वहां जाने से कतराते हैं.
भानगढ़ का किला, अजबगढ़, राजस्थान।
इस किले को राजस्थान की सबसे डरावनी जगह बताया जाता है. जंगलों के बीच मौजूद इस किले के डरावने होने के पीछे एक कहानी भी सुनायी जाती है. कहा जाता है कि एक जादूगर भानगढ़ की राजकुमारी के रूप का दीवाना हो गया था और कालाजादू करके वो राजकुमारी को हासिल करना चाहता था. जिसके बाद राजकुमारी ने कुछ ऐसा किया कि उसका जादू उल्टा पड़ गया और जादूगर की मौत हो गई. मरने से पहले तांत्रिक ने शाप दिया कि इस किले में रहने वाले सभी लोग जल्दी ही मर जायेंगे और ताउम्र उनकी आत्माएं इस किले में भटकती रहेंगी. कहा जाता है कि इसी वजह से आज भी उस किले में उनकी रूह भटकती हैं.
दमस बीच, गुजरात-
गुजरात के समुद्री तट पर स्थित दमस बीच पर्यटकों के लिये काफी खास है. क्योंकि ज्यादातर पर्यटक इस बीच का लुत्फ उठाने आते हैं. लेकिन स्थानीय लोगों की बातें सुनने के बाद अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार इस बीच पर अदृ्श्य ताकतों का बसेरा है. सूर्य अस्त होने के बाद अगर आप इस बीच पर गये, तो आपको चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें सुनाई देंगी. किसी समय यह जगह कब्रों का ठिकाना हुआ करती थी.
डी.सूजा चॉल, महिम, मुम्बई-
कहा जाता है कि इस चॉल के आस-पास एक भूतनी की आत्मा भटकती रहती है. ये करीब 25 साल पहले इसी चॉल में रहती थी और एक रात कुएं से पानी लेने के लिए जब आई तो गलती से कुएं में गिर गई और मर गई. फिलहाल अब इस कुएं को बंद कर दिया गया है. लेकिन लोगों का कहना है कि तब से उसकी आत्मा चॉल में घूमती दिख जाती है.
शनिवारवाड़ा का किला,पुणे-
इस किले में कई बार लोगों की कराहने की आवाजें सुनाई देती हैं. बताया जाता है कि जब पश्चिम भारतीय प्रांत पर पेशवाओं का अधिकार था उस समय पेशवाओं के राजकुमार नारायण नामक बच्चे की उसकी चाची के कहे जाने पर हत्या करवा दी गई थी. यह बच्चा सारे महल में दौड़-दौड़ कर अपने चाचा को मदद के लिए पुकारता रहा, लेकिन उसके चाचा खुद इस साजिश में शामिल थे. इसीलिए हत्यारों ने उस बच्चे को ढूंढ़ कर उसकी हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि आज भी उस बच्चे के चिल्लाने की आवाज इस किले से कभी-कभी आती रहती है.
जी.पी ब्लाक, मेरठ-
इस इलाके के बारे में कई बातें सामने आई हैं. कोई कहता है कि यहां लाल रंग की साड़ी पहने हुए एक औरत कभी बिल्डिंग के ऊपर तो कभी बिल्डिंग से बाहर आते हुए दिखाई देती है. तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यहां चार लड़कों को घर के अंदर टेबल पर एक धीमी मोमबत्ती की रोशनी में बीयर पीते भी देखा जा चुका है. इन अजीबो-गरीब घटनाओं के चलते लोगों ने अब इसके अंदर जाना ही छोड़ दिया है.
बॉम्बे हाईकोर्ट-
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बॉम्बे हाइकोर्ट के आस-पास का इलाका भी हॉन्टेड प्लेस माना जाता है.
दिल्ली कैंट-
यहां से गुजरने वाले लोगों के अनुसार जो भी यहां से गुजरता है उन्हें सफेद साड़ी पहने एक लड़की दिखती है और वो लोगों से लिफ्ट मांगती है. अगर लोग नहीं रुकते तो वो गाड़ी के साथ भागती है.
रमोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद-
हैदराबाद का रामोजीराव फिल्म सिटी युद्ध भूमि पर बसा हुआ है. कहा जाता है कि सैनिकों की मृत आत्माएं भूत बनकर यहां भटक रही है. बताया जाता है कि फिल्म शूटिंग के दौरान कई असाधाराण शक्तियां दिख जाती हैं. इस स्थान को सैनिकों का कब्रिस्तान कहा जाता है.
राजकिरण होटल, लोनावला, मुम्बई-
मुंबई के पास लोनावला का राज किरण होटल भुतही जगहों में से एक माना जाता है. हालांकि, चर्चा में आने के बाद से लोगों को यहां नहीं ठहराया जाता है, लेकिन इससे पहले की कहानियों में कई बार वहां ठहरने वाले लोगों ने अजीबोगरीब घटनाओं का जिक्र किया है. वो बताते हैं कि जब वो होटल के बाहर टहलते थे, तो उनके पैरों पर नीली रौशनी दिखाई देती है. वहां ठहरने वालों ने बताया था कि सोते वक्त उनके बेड पर से कोई बेडशीट भी खींच लेता था.