सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, दोनों सीएमएस सहित अधिकांश स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

स्वास्थ्य विभाग में इस बार दिखा उत्साह
फोटो 1-जिला अस्पताल में टीका लगवाने के बाद प्रसन्नमुद्रा में स्वास्थ्य कर्मी
प्रतापगढ़। इस बार कोरोना टीकाकरण में बेल्हा के स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह दिखाई दिया। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, पट्टी, रानीगंज, लालगंज व कुण्डा में स्वास्थ्य कर्मियों की भीड़ रही। खास बात यह थी कि इस बार स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ से लेकर अस्पताल के सफाई कर्मी तक को वैक्सीन लगी है।


स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ डा0 अरविन्द श्रीवास्तव, जिला चिकित्सालय के सीएमएस पीपी पाण्डेय, जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा0 रीना प्रसाद, जिला अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डा0 विवेक त्रिपाठी, मनोरोग विशेषज्ञ एमपी शर्मा, वरिष्ठ फिजीशियन डा0 मनोज खत्री, चीफ फार्मासिस्ट एसडी शुक्ला, दोनों डिप्टी सीएमओ और दोनों अडिशनल सहित जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के अधिकांश कर्मचारियों ने टीकाकरण में भाग लिया। टीकाकरण करने के बाद चिकित्सक खुश दिखाई दिये। चिकित्सकों ने खुशी-खुशी वैक्सीन लेने के बाद कहा कि यह साधारण इंजेक्शन जैसा है और कोरोना जैसी महामारी के लिये यह भारत की बनी वैक्सीन वरदान साबित होगी। वैक्सीन लगने से इन दोनों अस्पतालों में कोई परेशानी किसी को नहीं हुई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अस्पताल व महिला अस्पताल के अधिकांश चिकित्सकों व कर्मचारियों का टीकाकरण हो गया है। जनपद के छह केन्द्रों पर यही स्थिति रही। दिन में पौने तीन बजे तक 1100 में 898 को वैक्सीन लग चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य कर्मियों में इस बार कोरोना वैक्सीन लगवाने में उत्साह दिखाई दिया है। पट्टी संवाददाता के मुताबिक पट्टी सीएचसी पर 100 वैक्सीनेशन होने थे। इसमें से शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हुए हैं। वैक्सीनेशन लेने वालांे में स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा0 महेन्द्र प्रसाद, डा0 सीबी यादव, डा0 अखिलेश, डा0 ज्ञानेन्द्र मौर्य, डा0 पंकज, फार्मासिस्ट रमाकांत सहित नर्सों व कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया। रानीगंज सीएचसी पर 200 में 187 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। लालगंज में लगभग 250 में 215 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। पिछली बार 50 प्रतिशत भी लक्ष्य पूरा नहीं हुआ था और इस बार 90 प्रतिशत से अधिक का टीकाकरण हुआ है। इससे लोगों के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...