तहसील दिवस में अधिकतर आधिकारी रहे नदारद कुर्सियां रही खाली

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिजनौर, लखनऊ। सरोजनी नगर तहसील परिसर में तहसीलदार की अगुवाई में फरियादियों की फरियादें सुनी गयीं। इस मौके पर सरोजनी नगर तहसीलदार बृजेंद्र उपाध्याय नायक तहसीलदार अविनाश कुमार रावत,अंकिता सिंह,आस्था पांडे, सरोजनी नगर खंड विकास अधिकारी नीति श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

तहसील दिवस में कल्ली पश्चिम के जगत खेड़ा निवासी राकेश कुमार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पुश्तैनी जमीन से दबंगों ने जबरन हरे पेड़ काट दिए हैं जिसमें बीती 19 अक्टूबर को गांव के निवासी के पी यादव पुत्र स्वo राधेलाल व दीपक सहित अन्य 50 लोगों ने जबरन हरे पेड़ नीम,महुआ,जामुन,बबूल लिपटिस आदि लगाभग 50 से अधिक पेड़ो को काट कर जेसीबी से पूरी जमीन को बराबर कर दिया, यह सभी दबंग भूमाफिया है जिन्होंने जबरन जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। 

जब इसका विरोध किया तो भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी इन्ही दबंग भूमाफियों ने एक बीघा सरकारी तालाब की जमीन पर भी कब्ज़ा कर प्लाटिंग कर दिया है और इन भूमाफियों के साथ लेखपाल दिनेश वर्मा भी मिले हुए हैं। अमौसी ग्राम निवासी दिनेश सिंह चौहान ने शिकायती पत्र नायब तहसीलदार अंकिता सिंह पर आरोप लगाया कि पूर्व में 15जुलाई 2023 को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी जिसकी जांच आधिकारी नायब तहसीलदार थी लेकीन 95 दिनों बाद भी जांच नही की गई और न ही किसी प्रकार की आख्या दी गई जिसमें अमौसी ग्राम में पूर्व में तैनात रहे राजस्व लेखपाल अवधेश सिंह द्वारा अपनी पत्नी व रिश्तेदारों के नाम फर्जी इंद्राज व गलत तरीके से अपने लोगों को जमीन अर्जित कराने का कार्य किया गया है।

तेजकिशन खेड़ा गांव निवासी नरेंद्र ने शिकायत की कि पूर्व प्रधान राम विलास ने मौजूदा ग्राम प्रधान राम पाल यादव के साथ मिलाकर गांव में लगने वाले मेला परिसर के बगल में सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर मकान बनवा दिया है निर्माण के दौरान ग्रामीणों को वो गुमराह करते रहे।

इन लोगो के जरिये और भी सरकारी जमीनें कब्जा की गई हैं। सरोजनी नगर तहसील दिवस प्रभारी तहसीलदार बृजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि कुल 84 शिकायतें आई जिनमें 17 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया और राजस्व से 42, पुलिस से 16, विकास से 2, समाज कल्याण से 2 और अन्य से 22 शिकायतें आई शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दिया गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें