
251 युवाओं को मंत्र लेखन साधना से जोड़ने का हुआ संकल्प
लखीमपुर खीरी : ईसानगर ब्लाक के बदालीपुर गांव में गायत्री परिवार द्वारा तीन दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया गया। मीडिया प्रभारी अनुराग मौर्य ने बताया 12 फरवरी को कलश यात्रा के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में प्रातः कालीन पाँच कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम जिला समन्वयक रामखेलावन निषाद, अमरीश वर्मा व अंकित कुमार की टोली द्वारा संपन्न करवाया गया। सोमवार को गांव में नवनिर्मित मंदिर में मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही शिव जी व उनके परिवार की भी मूर्ति स्थापना हुई ।
यज्ञ के साथ में पुंसवन संस्कार भी हुआ। कार्यक्रम में लोगों को आत्म निर्माण एवं क्षमता संवर्धन हेतु साधना हेतु प्रेरित किया गया। गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ ईसानगर के प्रतिनिधि मुरलीधर वर्मा ने बताया युवा साधना के अभियान अंतर्गत क्षेत्र के 251 युवा गायत्री मंत्र लेखन साधना जोड़ा जाएगा, जिसके लिए प्रज्ञापीठ डुंडकी के संयोजन में 100, राधेश्याम जनता विधालय के संयोजन में 100 तथा युवा मंडल नारी बेहड़ के संयोजन में 51 युवाओं को मंत्र लेखन साधना से जोड़ने का संकल्प लिया गया है।
कार्यक्रम में गायत्री परिजन सरोज कुमार पाल, राम शंकर मौर्य, परशुराम पाल, देशराज पाल, दिलीप कुमार मौर्य, जी, मुरलीधर मौर्य, रमेश चंद्र वर्मा, मुरलीधर वर्मा, सविता मौर्य आदि क्षेत्र के तमाम गायत्री परिजन सक्रिय रहे।