
पूर्व में भी मिट्टी का तेल डालकर जला चुके हैं
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक पीड़ित ने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर गर्म चिमटे से दागने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
तहरीर के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला का विवाह लगभग 9 वर्ष पूर्व पिलखवा के एक गांव निवासी युवक के साथ रिती रिवाज के साथ किया गया था। आरोप है उसका पति नशा व सट्टेबाजी का शौकीन है। इसका विरोध करने पर वह मारपीट करता है। अपने शौक के चक्कर में घर का सारा सामान बेच चुका है। इसके विरोध करने के चलते पीड़िता को मिट्टी का तेल डालकर जला भी चुके हैं। इस सब के बावजूद भी वह अपनी आदतों में सुधार नहीं ला पा रहा है। आरोप है कि 15 जून 2022 की दोपहर पति ने मायके से कुछ रुपए लाने को कहा जिस पर विवाहिता ने लाने से इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर सास व देवर ने पति के सामने ही चिमटा गर्म कर उसको दागना शुरू कर दिया। जिसके चलते उसे दर्दनाक पीड़ा का सामना करना पड़ा। पीड़िता ने बताया कि किसी तरह उनसे बचकर अपने बच्चों के साथ मायके आ गई और परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता पिता के साथ कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर सक्षम कार्रवाई की जाएगी।