नाबालिग बालिका की हत्या मामले में मां चाचा व चाचा का दोस्त गिरफ्तार, मृतका के चरित्र पर संदेह के चलते दिया गया था घटना को अंजाम

जसवंतनगर/इटावा। नाबालिग बालिका की हत्या कर शव नहर में फेंकने के मामले में पुलिस ने मृतका की मां चाचा व चाचा के दोस्त को गिरफ्तार किया है। मृतका के चरित्र पर संदेह के चलते हत्या को अंजाम दिया गया।
विदित हो कि सप्ताह भर पहले 13 अप्रैल को प्रात: 11 बजे करीब भतौरा नहर पुल में पानी में एक अज्ञात बालिका का शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त अरविन्द धोबी की पुत्री निवासी ग्राम कछपुरा थाना जसवन्तनगर इटावा के रूप हुयी थी। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण एन्टीमोर्टम स्टेगुलेशन आया। शव मिलने के कुछ दिन बाद 18 अप्रैल को मृतका की मां रेनू देवी पत्नी अरविन्द कुमार द्वारा अभियुक्त गण भागीरथ तथा शिवसागर पता अज्ञात द्वारा मृतका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा हत्या करके शव नहर में फेंक देने के संबंध में भागीरथ पुत्र नामालूम व शिव सागर पुत्र नामालूम निवासीगण अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई थी।
पुलिस को घटना में मृतका के परिजनों की संलिप्तता प्रमाणित होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अलग अलग स्थानों से मृतका की मां, चाचा व चाचा के एक साथी को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर उक्त घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व मृतका का मोबाइल फोन अभियुक्त दलबीर सिंह के घर नगला बेनीसाल से बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पते दलवीर सिंह उर्फ मोटे पुत्र श्यामसिंह जाटव निवासी नगला बेनीसाल, ब्रजेश कुमार पुत्र मनीराम धोवी निवासी कछपुरा, रेनू देवी पत्नी अरविन्द कुमार निवासिनी ग्राम कछपुरा थाना जसवन्तनगर बताए गए हैं। इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल व मोबाइल भी बरामद हुआ।
पुलिस टीम में इंस्पेक्टरेट बहादुर सिंह, एसआई कपिल चौधरी, करनवीर सिंह, कांस्टेबल अनुज, रामरतन सिंह, शिशुपाल सिंह, अनुज कुमार, अरविन्द कुमार, महिला कांस्टेबल कु. पिंकी तथा एसओजी व सर्विलांस एसआई समित चौधरी व अभय के नाम शामिल हैं।

दैनिक भास्कर डिजिटल

मसरुर खान/प्रेम शाक्य जसवन्तनगर इटावा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक