शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है – सूरज सिंह

इटावा। शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है। इसलिए 6 माह तक के शिशुओं को केवल स्तनपान कराएं। यह कहना है जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरज सिंह का।
डीपीओ ने बताया कि हर मां स्तनपान कराने के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बाल विकास सेवा योजना विभाग की ओर से 10 मई से 30 जून तक ‘पानी नहीं केवल स्तनपान अभियान चल रहा है। डीपीओ ने कहा कि मां का पहला गाढ़ा पीला दूध को कोलेस्ट्रम कहते हैं। यह शिशु को कई बीमारियों से बचाता है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ग्राम विकास विभाग,पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग,जनप्रतिनिधियों तथा डेवलपमेंट पार्टनर्स के सहयोग से सहयोग लिया जा है। सीडीपीओ उत्तम कुमार ने बताया कि जनपद में सभी आंगनवाड़ी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर धात्री महिलाओं को स्तनपान संबंधित जानकारियां दे रही हैैं जिससे स्तनपान के प्रति महिलाएं जागरूक हों।
उन्होंने बताया कि 6 माह से पूर्व शिशु को किसी भी तरह का न तो ऊपरी आहार की आवश्यकता होती है और न पानी की क्योंकि 6 माह तक मां का दूध शिशु के लिए संपूर्ण आहार होता है। इसीलिए धात्री महिलाओं को शिशु को स्तनपान सुनिश्चित कराना आवश्यक है। गर्मियों में शिशु को केवल स्तनपान संबंधी व्यवहार सुनिश्चित कराने हेतु 10 मई से 30 जून तक इस अभियान के तहत धात्री महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...