
ग्रामीणों का आरोप कि वनकर्मियों ने सोते समय व्यक्ति को घर से उठा कर जबरन पीटा
वन कर्मी बोले वनकर्मियों को देख भागते समय जंगल में गिरने से व्यक्ति को लगी है चोट
वन विभाग पर लगाये गये सभी आरोप फर्जी है। वनकर्मियों का मनोबल तोड़ने हेतु ऐसा किया जा रहा है। वनविभाग पूरी ईमानदारी से वन्यजीव सम्पदा की सुरक्षा और संरक्षण हेतु काम कर रहा है l
इरफान अहमद
रेंजर ककरहा
मोतीपुर/बहराइच l कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज में मंगलवार की सुबह सागवन की बेशकीमती लकड़ी के साथ एक युवक को पकड़ा गया। लकड़ी चोरी के आरोप में रेंज कार्यालय लाये गये मोतीपुर निवासी एक युवक को लेकर ग्रामीण व वनकर्मी आमने सामने आ गये है। ग्रामीणो ने थाना मोतीपुर में प्रार्थनापत्र दे कर आरोप लगाया है कि वन कर्मियों ने द्वेष भावना के चलते रात करीब 2 बजे घर में घुस सोते समय व्यक्ति को वहां से उठा रेंज कार्यालय ले गए। इस दौरान वन कर्मियों ने पकड़े गये मोतीपुर निवासी कलीम पुत्र साबित अली व्यक्ति को बुरी तरीके से मारा पीटा जिससे उसे काफी चोटे भी आयी है ।
इस मामले में ग्रामीणो के आरोपो को सिरे से खारिज करते हुये वन दरोगा आलोक तिवारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे गश्त के दौरान हसुलिया गांव के समीप वन क्षेत्र में एक युवक साइकिल पर सागवन की लकड़ी लाते दिखायी पड़ा। वनकर्मियों को देख मोतीपुर निवासी कलीम पुत्र साबित अली अपनी साइकिल छोड़ मौके से भागा किंतु अंधेरे में जंगल की झाड़ियो में फसकर गिर गया जिससे उसके सर पर चोट आ गयी। उन्होने कहा कि व्यक्ति के पास से तीन नग सागवन, एक साइकिल व एक आरा बरामद हुआ है। व्यक्ति का सीएचसी मोतीपुर ले जाकर उपचार कराया गया उसके बाद उसपर सम्बंधित धाराओं में मुकदमां पंजीकृत कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष ले जाया गया।
उपरोक्त प्रकरण पर क्षेत्रीय वन अधिकारी इरफान अहमद ने कहा कि जिस व्यक्ति को सागवन की लकड़ी संग घने जंगलो में पकड़ा गया है वह पूर्व करीब 18 बार जेल जा चुका है। यह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वनकर्मियों पर लगे आरोपो के संदर्भ में उन्होने कहा कि वनविभाग पर लगे सभी आरोप गलत है। वनकर्मियों का मनोबल तोड़ने हेतु ऐसा किया जा रहा है। वनविभाग पूरी ईमानदारी से वन्यजीव सम्पदा की सुरक्षा और संरक्षण हेतु काम कर रहा है।










