बुलंदशहर में मोटरबोट चालकों की दबंगई: श्रद्धालुओं को मुर्गा बनाकर पिटाई करते वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

बुलंदशहर। अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में मोटर बोट संचालकों की धमक दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें मोटर बोर्ड संचालक कुछ लोगों को मुर्गा बनाकर पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं वही वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस सब मामले की जांच में जुटी हुई है।मोटरबोट वालो की गुंडई का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है।

वीडियो में गंगा नदी के बीच टापू पर करीब एक दर्जन से अधिक युवकों को मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे है मोटरबोट वाले। वही पीड़ितों के शरीर पर बर्बरतापूर्ण पिटाई के निशान घटना की गवाही दे रहे हैं। घटना अनूपशहर कोतवाली के मस्तराम घाट की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है।दो बच्चों का मुंडन संस्कार कराने चौडेरा गांव से आए थे पीड़ित गहरे पानी मे जाने से रोकने पर मोटरबोट चालकों व पीड़ितों में विवाद हो गया था। जिसके बाद मोटरबोट चालकों ने इस घटना की अंजाम दिया हैं।

क्षेत्राधिकारी अनूपशहर गिरजा शंकर त्रपाठी ने बताया है कि इंस्पेक्टर अनूपशहर कोतवाली को घटना स्थल पर जांच के लिए भेजा गया है। आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन