Motorola इस साल One Macro, One Action, One Vision, Moto E6s समेत कई स्मार्टफोन बाजार में उतार चुकी है। वहीं अब चर्चा है कि कंपनी अपनी लोकप्रिय G सीरीज के तहत Moto G8 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है और रिपोर्ट के अनुसार ये स्मार्टफोन 24 अक्टूबर को ब्राजील में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें यूजर्स को शानदार कैमरा फीचर्स की सुविधा मिल सकती है। बता दें कि कंपनी ने इस साल लॉन्च किए गए ज्यादातर स्मार्टफोन में कैमरा फीचर्स पर फोकस किया है।
Winfuture.de की रिपोर्ट के अनुसार Motorola अपना नया स्मार्टफोन Moto G8 Plus 24 अक्टूबर को ब्राजील में लॉन्च करेगी। जो कि Moto G7 Plus का अपग्रेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल action camera सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
अन्य फीचर्स के तौर पर इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2280 × 1080 पिक्सल है। वहीं Moto G8 Plus को octa-core Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। जिसमें एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है।