शोक : नहीं रही प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री, पिछले कुछ महीनों से थी अस्वस्थ

प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता ने मंगलवार देर रात अपने त्रिपुनिथुरा स्थित आवास पर अंतिम सांसे ली. उनके निधन की खबर से पूरी साउथ इंडस्ट्री शोक में डूब गई. 74 वर्षीय ललिता के बारे में बताया जा रहा है की वे पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ थीं.

उनका जन्म 25 फरवरी, सन् 1947 को अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम के पास रामपुरम में हुआ था. अभिनय की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली ललिता का विवाह मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक दिवंगत भारतन के साथ हुआ था.

अपने फिल्मी करियर में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ महिला सहायक अभिनेत्री के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार और चार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी जीते. वहीं फिल्म नीलापोमन में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें 1978 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पहला राज्य पुरस्कार मिला. इसके साथ ही वे कई वर्षों तक केरल संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष भी रहीं.

उनके निधन पर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शोक जताते हुए कहा कि, उन्होंने अपने अभिनय कौशल से विभिन्न पीढ़ियों के दिलों में जगह बनाई है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

11 − 6 =
Powered by MathCaptcha