लोगो के विकास के लिए काम करती है भाजपा: बृज भूषण शरण सिंह

नानपारा तहसील/बहराइच। विधान सभा क्षेत्र 283 नानपारा से भाजपा व अपना दल गठबंधन प्रत्याशी रामनिवास बर्मा के पक्ष में आयोजित बाबागंज में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा उत्तर प्रदेश में सिर्फ परिवार के विकास के लिए ही चुनाव लड़ते हैं जबकि हमारी सरकार में सबका साथ सबका विकास होता है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आज जो किसान गाय को लेकर परेशान हैं वो एक बात याद कर लें कि आने वाले दिनों में मोदी सरकार में ही गाय का गोबर 10 रूपये प्रति किलो बिकेगा। सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज राम राज्य है।
हमारी सरकार में दंगे नहीं हुए हैं और उत्तर प्रदेश की जनता आज सुरक्षित है तो ये योगी सरकार की देन है। क्योंकि भाजपा सरकार लोगों के विकास के लिए काम करती है। यही नहीं उन्होंने इस बार नानपारा विधान सभा में बीजेपी एवं अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी रामनिवास वर्मा को भारी वोटों से जिताने की अपील की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष अपना दल गिरीश पटेल, उपाध्यक्ष रामसरन, पेशकार वर्मा, लालता वर्मा, मीडिया प्रभारी श्याम मिश्र, बलराम वर्मा, कृपाराम वर्मा नगेंद्र सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह जीतू,बीजेपी के डॉ सनत कुमार शर्मा, रमेश अमलानी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्र, शिवपूजन सिंह, शिवराज सिंह आदि मौजूद रहे।